प्राइम वीडियो ने रिलीज किया ‘छोरी 2’ का ट्रेलर, जानें इस रोंगटे खड़े कर देने वाली हॉरर फिल्म की रिलीज डेट

नुसरत भरुचा ने ‘साक्षी’ के किरदार में वापसी की 

प्राइम वीडियो ने रिलीज किया ‘छोरी 2’ का ट्रेलर, जानें इस रोंगटे खड़े कर देने वाली हॉरर फिल्म की रिलीज डेट

टी-सीरीज, एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट, साइक और टैमारिस्क लेन प्रोडक्शन की हॉरर फिल्म ‘छोरी 2’ का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है।

मुंबई। प्राइम वीडियो ने हॉरर फिल्म ‘छोरी’ के बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘छोरी 2’ का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज कर दिया है। टी-सीरीज, एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट, साइक और टैमारिस्क लेन प्रोडक्शन की हॉरर फिल्म ‘छोरी 2’ का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है और इसमें नुसरत भरुचा ने ‘साक्षी’ के किरदार में वापसी की है, उनके साथ सोहा अली खान ने बहुत अहम भूमिका निभाई है और इसमें गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन, और हार्दिका शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं। भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में 11 अप्रैल 2025 को प्राइम वीडियो पर ‘छोरी 2’ का एक्सक्लूसिव प्रीमियर होगा।

साक्षी की दुनिया में लौटने के बारे में बताते हुए, नुसरत भरुचा ने कहा- ‘छोरी 2’ में साक्षी के रूप में वापसी करना मेरे करियर के सबसे बढिय़ा और फायदेमंद तजुर्बों में से एक रहा है। हार माने बिना अपने बच्चे की जान बचाने के सात साल बाद, साक्षी का सबसे गहरा डर सच्चाई में बदल जाता है, जो कहानी को नए जज़बात और गहराई में ले जाता है। इस भाग में डर और भी ज्यादा गहरा, ज्यादा ताकतवर और बहुत हद तक असली लगता है, क्योंकि ये एक माँ के अत्यंत बुरे सपनों को बयाँ करता है। विशाल ने बड़ी खूबसूरती से सिहरन पैदा कर देने वाले पलों को बेबाक जज़बातों के साथ तैयार किया है, जिससे कहानी जिंदा रहने की भावना, प्यार और एक माँ अपने बच्चे की हिफाज़त करने के लिए किस हद तक जा सकती है, उसका एक मजेदार ताना-बाना बन गई है।

‘छोरी’ के इस भाग में शामिल होने वाली सोहा अली खान ने कहा- ‘छोरी 2’ के हुनरमंद कलाकारों में शामिल होना और इस तरह के दिलकश किरदार को निभाना मेरे लिए एक रोमांचक नई चुनौती थी। जिस बात ने मुझे फिल्म की ओर खींचा, वह यह थी कि कैसे यह उथल-पुथल, माहौल के डर को लोक कहानियों को एक साथ मिलाती है, जिसकी जड़ें हमारी संस्कृति में है। मेरा किरदार अनेक रंगों वाला है। इसमें खतरा है, लेकिन रहस्य भी है। वो कोई ऐसी इंसान नहीं है, जिसकी आगे की जिंदगी को आप आसानी से समझ सकते हैं, जिसने उसे पर्दे पर उतारे जाने के लिए एक मनमोहक किरदार बना दिया। विशाल ने एक ऐसी दुनिया तैयार की है, जहां हर तरफ से डर चला आता है और इसका हिस्सा बनने से मुझे एक अदाकारा के रूप में खुद के एक बिल्कुल नए पहलू को तलाशने का मौका मिला।

इस फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए निर्देशक, विशाल फुरिया ने कहा- ‘छोरी 2’ के साथ, हम केवल एक सीक्वल नहीं बनाना चाहते थे। हम हर उस चीज को बड़ा करना चाहते थे, जिसने पहली फिल्म को इतना खौफनाक और भावनात्मक तौर पर जबरदस्त बनाया था। इस चैप्टर में छोरी की दुनिया और भी बड़ी हो जाती है; लोक कहानियाँ गहरी हो जाती हैं और साक्षी का सामना करने वाली शैतानी ताकत और भी ज्यादा निजी और खतरनाक लगती है। हमने नए किरदार, नए भाग और अनजाने मोड़ पेश किए हैं और वो भी उस असली कहानी को साथ लेकर चलते हुए किया गया है, जो कहानी को इसकी खास वास्तविकता प्रदान करती है। इसका सार के रूप में, ‘छोरी 2’ एक मां की किसी ऐसी चीज के खिलाफ़ लगातार की जाने वाली लड़ाई है, जो हर जगह मौजूद है और यहीं असली दहशत छिपी हुई है। 

Read More ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार ने की फिल्म ‘धुरंधर’ की तारीफ : फिल्म को लेकर अपने विचार शेयर किए, जानें अभिनेताओं ने क्या कहा 

 

Read More ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाका : 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म, तीन दिन में हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर ने दी शानदार शुरुआत

Read More गौरव खन्ना बने बिग बॉस 19 के विजेता : चमचमाती ट्रॉफी की अपने नाम, पॉजिटिव गेम और लीडरशिप गुणवत्ता से जीते फैंस के दिल

 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प