प्राइम वीडियो ने रिलीज किया ‘छोरी 2’ का ट्रेलर, जानें इस रोंगटे खड़े कर देने वाली हॉरर फिल्म की रिलीज डेट

नुसरत भरुचा ने ‘साक्षी’ के किरदार में वापसी की 

प्राइम वीडियो ने रिलीज किया ‘छोरी 2’ का ट्रेलर, जानें इस रोंगटे खड़े कर देने वाली हॉरर फिल्म की रिलीज डेट

टी-सीरीज, एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट, साइक और टैमारिस्क लेन प्रोडक्शन की हॉरर फिल्म ‘छोरी 2’ का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है।

मुंबई। प्राइम वीडियो ने हॉरर फिल्म ‘छोरी’ के बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘छोरी 2’ का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज कर दिया है। टी-सीरीज, एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट, साइक और टैमारिस्क लेन प्रोडक्शन की हॉरर फिल्म ‘छोरी 2’ का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है और इसमें नुसरत भरुचा ने ‘साक्षी’ के किरदार में वापसी की है, उनके साथ सोहा अली खान ने बहुत अहम भूमिका निभाई है और इसमें गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन, और हार्दिका शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं। भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में 11 अप्रैल 2025 को प्राइम वीडियो पर ‘छोरी 2’ का एक्सक्लूसिव प्रीमियर होगा।

साक्षी की दुनिया में लौटने के बारे में बताते हुए, नुसरत भरुचा ने कहा- ‘छोरी 2’ में साक्षी के रूप में वापसी करना मेरे करियर के सबसे बढिय़ा और फायदेमंद तजुर्बों में से एक रहा है। हार माने बिना अपने बच्चे की जान बचाने के सात साल बाद, साक्षी का सबसे गहरा डर सच्चाई में बदल जाता है, जो कहानी को नए जज़बात और गहराई में ले जाता है। इस भाग में डर और भी ज्यादा गहरा, ज्यादा ताकतवर और बहुत हद तक असली लगता है, क्योंकि ये एक माँ के अत्यंत बुरे सपनों को बयाँ करता है। विशाल ने बड़ी खूबसूरती से सिहरन पैदा कर देने वाले पलों को बेबाक जज़बातों के साथ तैयार किया है, जिससे कहानी जिंदा रहने की भावना, प्यार और एक माँ अपने बच्चे की हिफाज़त करने के लिए किस हद तक जा सकती है, उसका एक मजेदार ताना-बाना बन गई है।

‘छोरी’ के इस भाग में शामिल होने वाली सोहा अली खान ने कहा- ‘छोरी 2’ के हुनरमंद कलाकारों में शामिल होना और इस तरह के दिलकश किरदार को निभाना मेरे लिए एक रोमांचक नई चुनौती थी। जिस बात ने मुझे फिल्म की ओर खींचा, वह यह थी कि कैसे यह उथल-पुथल, माहौल के डर को लोक कहानियों को एक साथ मिलाती है, जिसकी जड़ें हमारी संस्कृति में है। मेरा किरदार अनेक रंगों वाला है। इसमें खतरा है, लेकिन रहस्य भी है। वो कोई ऐसी इंसान नहीं है, जिसकी आगे की जिंदगी को आप आसानी से समझ सकते हैं, जिसने उसे पर्दे पर उतारे जाने के लिए एक मनमोहक किरदार बना दिया। विशाल ने एक ऐसी दुनिया तैयार की है, जहां हर तरफ से डर चला आता है और इसका हिस्सा बनने से मुझे एक अदाकारा के रूप में खुद के एक बिल्कुल नए पहलू को तलाशने का मौका मिला।

इस फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए निर्देशक, विशाल फुरिया ने कहा- ‘छोरी 2’ के साथ, हम केवल एक सीक्वल नहीं बनाना चाहते थे। हम हर उस चीज को बड़ा करना चाहते थे, जिसने पहली फिल्म को इतना खौफनाक और भावनात्मक तौर पर जबरदस्त बनाया था। इस चैप्टर में छोरी की दुनिया और भी बड़ी हो जाती है; लोक कहानियाँ गहरी हो जाती हैं और साक्षी का सामना करने वाली शैतानी ताकत और भी ज्यादा निजी और खतरनाक लगती है। हमने नए किरदार, नए भाग और अनजाने मोड़ पेश किए हैं और वो भी उस असली कहानी को साथ लेकर चलते हुए किया गया है, जो कहानी को इसकी खास वास्तविकता प्रदान करती है। इसका सार के रूप में, ‘छोरी 2’ एक मां की किसी ऐसी चीज के खिलाफ़ लगातार की जाने वाली लड़ाई है, जो हर जगह मौजूद है और यहीं असली दहशत छिपी हुई है। 

Read More 56 वर्ष के हुए अजय देवगन, जानें करियर की पहली फिल्म के बारे में

 

Read More ‘थामा’ में कैमियो करेंगे वरुण धवन, फिल्म में आयुष्मान खुराना से होगी कड़ी टक्कर

Read More कृष 4 का निर्देशन करेंगे ऋतिक रोशन, दर्शकों को काफी समय से था चौथे पार्ट का इंतजार

 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

कचरा संग्रह शुल्क के बहाने लोगों की जेब काटेगी हरियाणा सरकार : सैलजा ने की शुल्क वसूलने के फरमान की आलोचना, कहा- सरकार का जनता को यह तीसरा झटका  कचरा संग्रह शुल्क के बहाने लोगों की जेब काटेगी हरियाणा सरकार : सैलजा ने की शुल्क वसूलने के फरमान की आलोचना, कहा- सरकार का जनता को यह तीसरा झटका 
सैनी सरकार ने इस बारे में प्रदेश की सभी नगर पालिका, नगर परिषद और नगर निगमों को पत्र लिखा है...
अब कलक्टर के स्तर से भी खाद्य सुरक्षा सूची में जुड़ सकेंगे नाम : सरकार ने अधिसूचना जारी कर नियमों में किए प्रावधान, गोदारा ने कहा- लोगों को लाभान्वित करने की दिशा में कर रहे है काम  
नगर निगम की कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों का प्रदर्शन : रैली निकालकर दिया धरना, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी 
आईजी विजिलेंस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त : एएसपी सहित 4 पुलिसकर्मी घायल, एक कांस्टेबल गंभीर 
बजट सत्र में कायम हुए रिकॉर्ड : कभी किसी विधेयक पर इतनी लंबी नहीं हुई चर्चा, रिजीजू ने कहा- राज्यसभा और लोकसभा में सरकार को अपेक्षा के अनुरूप ही मिले वोट
कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ की पीसीसी में बैठक : भदौरिया ने जारी की 100 पदाधिकारियों की सूची, पार्टी के लिए सक्रियता से काम करने की अपील 
टीकाराम जूली का राठौड़ पर पलटवार, शायराना अंदाज में लगाए आरोप