संजय दत्त ने ‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए अजय देवगन को दी बधाई, फिल्म रिलीज से पहले ही जबरदस्त चर्चा में
फिल्म 01 अगस्त को रिलीज होगी
बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने अजय देवगन को उनकी आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए बधाई दी है।
मुंबई। बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने अजय देवगन को उनकी आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए बधाई दी है। अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म वर्ष 2012 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ की सीक्वल है। फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में अजय देवगन के साथ संजय दत्त महत्वपूर्ण भूमिका में थे। ‘सन ऑफ सरदार 2’ में संजय दत्त काम नहीं कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर जारी किया गया है। इसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। संजय दत्त ने इस फिल्म के लिए अजय देवगन को बधाई दी है।
संजय दत्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ‘सन ऑफ सरदार 2’ का दूसरा ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए आपको बधाई राजू, यदि इसे हम एक साथ करते तो और भी मजा आता।
विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, चंकी पांडेय, रवि किशन, विंदू दारा सिंह और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। यह फिल्म 01 अगस्त को रिलीज होगी।

Comment List