‘आंखों की गुस्ताखियां’ का पहला पोस्टर रिलीज, विक्रांत और शनाया फिल्म के जरिए दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार
फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की आने वाली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है।
मुंबई। विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की आने वाली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। विक्रांत मैसी और शनाया कपूर, फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के जरिए दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह एक म्यूजिकल लव स्टोरी है, जो दर्शकों के दिलों को निश्चित रूप से छू जाएगी। मानसी बागला द्वारा लिखित इस फिल्म से शनाया अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया, जिसमें विक्रांत और शनाया मेले में एक-दूसरे के साथ प्यार के खूबसूरत पल बिताते हुए नजर आ रहे हैं। विशाल मिश्रा के संगीत से सजी यह फिल्म सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि एक खूबसूरत एहसास है।
जी स्टूडियोज और मिनी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘आँखों की गुस्ताखियां’ को मानसी बागला और वरुण बागला ने प्रोड्यूस किया है। इसका निर्देशन संतोष सिंह ने किया है और कहानी मानसी बागला ने लिखी है। ‘आँखों की गुस्ताखियां’ 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Comment List