‘आंखों की गुस्ताखियां’ का गाना ‘नजारा’ रिलीज, विक्रांत और शनाया की दिल को छू जाने वाली केमिस्ट्री दिखी
फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की आने वाली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का गाना ‘नजारा’ रिलीज हो गया है।
मुंबई। विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की आने वाली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का गाना ‘नजारा’ रिलीज हो गया है। फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के मेकर्स ने हाल ही में गाना ‘नजारा’ रिलीज किया है, जिसमें विक्रांत और शनाया की दिल को छू जाने वाली केमिस्ट्री की झलक दिख रही है। पहले प्यार की धड़कन से लेकर आंखों के इशारे, मुस्कान का आदान-प्रदान और इनके बीच सब कुछ, विक्रांत मैसी और शनाया कपूर ने प्यार के रोमांच को जीवंत कर दिया है। यह दोनों भले ही इस एहसास को पर्दे पर लाए हैं, लेकिन गाने की अपील विशाल मिश्रा की आवाज, कंपोजीशन और बोल से और बढ़ गई है। कुमार गौरव सिंह ने संगीत में सहायता की है, जबकि कंदरपा कलिता ने प्रोडक्शन और गिटार का काम संभाला है। गाने की रिकॉर्डिंग, मिक्सिंग और मास्टरिंग का काम त्रिहांकू लाहकर ने किया है, जबकि बिटूपोन बोरुआ ने गाने के प्रोडक्शन का जिम्मा संभाला है।
विशाल मिश्रा ने कहा- ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के लिए ‘नजारा’ को कंपोज करना मेरे लिए सबसे निजी यात्राओं में से एक रहा है। पहली धुन से ही, मैं एक ऐसी धुन बनाना चाहता था, जो हमेशा याद रहे, कुछ ऐसा जो चुपचाप आपके दिल को छू जाए और आपके साथ रहे। मुझे सच में उम्मीद है कि यह लोगों को फिर से प्यार में विश्वास दिलाएगा।
जी स्टूडियोज और मिनी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत और मानसी बागला, वरुण बागला और ओपन विंडो फिल्म्स द्वारा निर्मित, ‘आँखों की गुस्ताखियां’ का निर्देशन संतोष सिंह ने किया है और इसे मानसी बागला ने लिखा है। विशाल मिश्रा ने इसका संगीत दिया है। विक्रांत मैसी और शनाया कपूर अभिनीत यह रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार है।

Comment List