यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सैयारा’ का टीजर रिलीज, फिल्म के टाइटल का खूबसूरत मतलब बताया गया
फिल्म के जरिए यशराज फिल्म्स अहान पांडे को हिंदी सिनेमा में बतौर हीरो लॉन्च कर रही
यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की आने वाली फिल्म ‘सैयारा’ का टीजर रिलीज हो गया है।
मुंबई। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की आने वाली फिल्म ‘सैयारा’ का टीजर रिलीज हो गया है। यशराज फिल्मस ने अपनी आगामी फिल्म ‘सैयारा’ का दिल छू लेने वाला टीजर जारी किया, जिससे एक बार फिर रोमांस को बड़े पर्दे पर जिंदा करने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। मोहित सूरी निर्देशित इस फिल्म के जरिए यशराज फिल्म्स अहान पांडे को हिंदी सिनेमा में बतौर हीरो लॉन्च कर रही है। उनके साथ अनीत पड्डा नजर आएंगी, जिन्होंने वेब सीरीज ‘बिग गल्र्स डोंट क्राई’ में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था।
टीजर में फिल्म के टाइटल ‘सैयारा’ का भी खूबसूरत मतलब बताया गया है। शब्दार्थ के अनुसार, सैयारा एक भटकता हुआ खगोलीय पिंड होता है, लेकिन शायरी में यह शब्द किसी चमकदार, स्वप्निल और अप्राप्य चीज या व्यक्ति को दर्शाने के लिए प्रयोग होता है। एक ऐसा सितारा, जो हमेशा चमकता है, राह दिखाता है, पर कभी पूरी तरह पास नहीं आता। फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Comment List