कार्तिक आर्यन के इन-फ्लाइट वीडियो पर विद्या बालन ने की मजेदार प्रतिक्रिया, फैंस मजेदार नोकझोंक पर हुए फिदा
अभिनेता ने हाल ही में एक फ्लाइट से मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने अभिनेता कार्तिक आर्यन के इन-फ्लाइट वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रिया दी है।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने अभिनेता कार्तिक आर्यन के इन-फ्लाइट वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रिया दी है। कार्तिक आर्यन ने हाल ही में एक फ्लाइट से मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें वह एक एयर होस्टेस से मिलते हैं, जो हर तरह से उन्हें विद्या बालन की याद दिला देती हैं। नाम से लेकर आवाज और जबरदस्त हंसी तक! मौके का फायदा उठाते हुए कार्तिक कैमरे की ओर देखकर मजाक में कहते हैं- हाय विद्या, बहुत दिनों बाद। यह कार्तिक है और एयर होस्टेस भी उसी अंदाज में जवाब देती हैं- हाय विद्या, यह विद्या है।
असली बाजी विद्या बालन ने अपनी शानदार प्रतिक्रिया से मार ली। उन्होंने कहा- बचके रहना रूहबाबा... मैं हर जगह मिलूंगी! कार्तिक आर्यन, यह एकदम चुटीला, डरावना और मजेदार जवाब, जो फिल्म ‘भूल भुलैया’ फ्रेंजाइजी से उनकी भूतिया भूमिका मंझुलिका की याद दिला गया। फैन्स इस मजेदार नोकझोंक पर फिदा हो गए।

Comment List