चिरंजीवी योजना में अब 10 लाख तक मुफ्त इलाज

352 पंचायत समिति मुख्यालय पर मिलेगी डायलेसिस की सुविधा

चिरंजीवी योजना में अब 10 लाख तक मुफ्त इलाज

जयपुर और जोधपुर में बनेंगे नए मेडिकल इंस्टीट्यूट

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पांच की जगह दोगुना 10 लाख रुपए तक का बीमा होगा। इसमें कांक्कलियर इम्प्लांट, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, ब्लड़-प्लेट्लेट्स-प्लाज्मा ट्रांसफ्यूजन, बोन कैंसर का भी अब बीमें से नि:शुल्क इलाज हो सकेगा। इसमें एक और बड़ी राहत सरकार ने दी है। अब तक 1.33 करोड़ परिवार इससे जुड़े हैं। अगर कोई व्यक्ति योजना से बीमित नहीं है तो जिला कलेक्टर नि:शुल्क इलाज के लिए चिकित्सालय को निर्देशित कर सकेंगे। साथ ही उसका चिरंजीवी बीमा कॉर्ड भी बनाएंगे।


    सरकार के सभी सरकारी अस्पतालों में अब पूरी तरह नि: शुल्क इलाज होगा। इंडोर-आउटडोर दोनों इसमें शामिल होंगे। सभी चिकित्सा सुविधाएं फ्री होगी।
    मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना भी लागू होगी। इसमें बीमित परिवार को पांच लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवर निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।


अजमेर जनाना अस्पताल में बनेगा गर्ल्स हॉस्टल
सीकर के जिला अस्पताल में 100 बैड का चिकित्सा ब्लॉक्स, टीबी हॉस्पिटल बीकानेर, जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल व  कमला नेहरू अस्पताल में संर्वधन कार्य होंगे। कोटा के मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के मेडिकल कॉलेज में पीजी छात्रावास बनेगें। अजमेर जनाना अस्पताल में गर्ल्स हॉस्टल बनेगा। इन सब पर 100 करोड़ खर्च होंगे।

शुद्ध के लिए  युद्ध अभियान
मिलावट रोकने को 200 फूड सुरक्षा अधिकारी भर्ती होंगे
200 नए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के पद सृजित होंगे और भर्तियां होंगी। सात फूड सेफ्टी लैब्स का काम जल्द पूरा होगा। जल्द ही 10 नई मोबाइल फूड सेफ्टी लैब्स भी संचालित होगी।

सीएम का शायराना अंदाज

न थके हैं अभी पैर, न अभी हिम्मत हारी है।हौसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का, इसलिए सफर अभी भी जारी है।      

सभी सरकारी अस्पतालों में
अब इंडोर-आउटडोर की सुविधा नि:शुल्क
5 लाख की यूनिवर्सल दुर्घटना बीमा योजना
एक हजार उपस्वास्थ्य केन्द्र खुलेंगे
सरकारी अस्पतालों में पूर्णत: मुफ्त मिलेगा इलाज


15 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे
नए खुल रहे 15 मेडिकल कॉलेजों को 1224 करोड़ रुपए निर्माण व अन्य कार्यों पर खर्च होंगे। इनमें कुल 3674 बैड क्षमता होगी। नए मेडिकल कॉलेज में अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, हनुमानगढ़, जैसलमेर, झुंझुनूं, करौली, नागौर, सवाईमाधोपुर, सिरोही, श्रीगंगानगर, टोंक मेडिकल कॉलेज शामिल हैं।

18 जिलों में नर्सिंग कॉलेज
18 जिलों बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर,सिरोही, श्रींगानगर, टोंक में नर्सिंग कॉलेज नहीं है, उनमें नए कॉलेज खुलेंगे।  

352 पंचायत समिति मुख्यालय पर मिलेगी डायलेसिस की सुविधा
    जिला अस्पताल, उपजिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी के भवन निर्माण पर 600 करोड़ खर्च होंगे।
    1 हजार उपस्वास्थ्य केन्द्र खुलेंगे। नए पंचायत मुख्यालय पर प्राथमिकता दी जाएगी।
    50 सबसेंटरों को पीएचसी में क्रमोन्नत किया जाएगा। इसके अलावा पचास और पीएचसी खुलेगी।
    जोधपुर की नवचौकिया डिस्पेंसरी को सैटेलाइट अस्पताल में क्रमोन्नत किया जाएगा।
    जोधपुर और उदयपुर में जयपुर की तर्ज पर अतिरिक्त सीएमएचओ ऑफिस खुलेंगे।
    अभी 34 ही अस्पतालोें में डायलेसिस की सुविधा। अब 352 पंचायत समिति मुख्यालयों की सीएचसी, उपजिला अस्पतालों में सेवाएं शुरू होगी।
    कैंसर रोग की जल्द पहचान को हर जिलें में एक मोबाइल कैंसर डायग्नोस्टिक वैन चलेगी। पचास करोड़ खर्च होंगे।
    19 ऐसे ब्लॉक जहां आयुष सुविधा नहीं है, वहां 20 करोड़ खर्च कर इन्हें खोला जाएगा।
    चूरू के तारानगर, भरतपुर आयुर्वेद कॉलेजों में आयुर्वेद नर्सिंग कॉलेज खोला जाएगा।

सड़क सुरक्षा
दुर्घटनाएं रोकने को रोड सेफ्टी एक्ट आएगा, ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी भी बनेगी
    रोड सेफ्टी एक्ट लाया जाएगा। राजस्थान पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी का गठन होगा। एचसीएम रीपा इंस्टीट्यूट में स्टेट रोड सेफ्टी इंस्टीट्यूट खुलेगा।
    शाहजहांपुर से अजमेर, बर-बिलाड़ा-जोधपुर, सीकर से बीकानेर नेशनल हाईवे को पायलट प्रोजेक्ट के रुप में दुर्घटना रहित सड़क के रुप में विकसित किया जाएगा।

जयपुर और जोधपुर में बनेंगे नए मेडिकल इंस्टीट्यूट
250 करोड़ में जयपुर, जोधपुर, जयपुर में नए मेडिकल इंस्टीट्यूट बनेंगे। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इंस्टीट्यूट आॅफ न्यूरो साइंस एंड ऑप्थेलमोलॉजिस्ट, जोधपुर एसएन मेडिकल कॉलेज में इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइंस, कोटा जेके लॉन हॉस्पिटल में इंस्टीट्यूट ऑफ पीडियाट्रिक्स, नियोनेटोलॉजिस्ट एंड मेटरनिंटी, अजमेर जेएलएन मेडिकल कॉलेज में इंस्टीट्यूट ऑफ पीडियाट्रिक्स एंड नियोनेटल बनेगा।

जोधपुर एमडीएम अस्पताल में  अत्याधुनिक कॉर्डिक लैब बनेगी
एसएमएस मेडिकल कॉलेज में पांच नए विभाग बनेंगे। रोबोटिक सर्जरी, माडयूलर ऑपरेशन थियेटर सुविधा मिलेगी। महिला चिकित्सालय, जनाना अस्पताल, राज्य कैंसर संस्थान में 300 करोड़ रुपए के विकास कार्य होंगे।

सातों संभागों के मेडिकल कॉलेजों को मिलेगी स्पेशियलिटी सुविधा
जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा मेडिकल कॉलेजों में सातों स्पेशियलिटी सुविधा होगी। इनमें एंडोक्रायनोलॉजी, गेस्ट्रेएंट्रोलॉजी, गेस्ट्रोसर्जरी, मेडिकल आंकोलॉजी, आंकोसर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, कार्डियोलॉजी की  सेवाएं शामिल है। भीलवाड़ा, बाड़मेर, सीकर, डूंगरपुर, पाली, झालवाड़, चूरू मेडिकल कॉलेजों में न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं शुरू होगी।

जोधपुर में बनेगा नया डेंटल मेडिकल कॉलेज
जोधपुर में नया डेंटल मेडिकल कॉलेज बनेगा। जयपुर की आरयूएचएस यूनिवर्सिटी के अधीन डेंटल कॉलेज को 100 करोड़ की लागत से पूर्णत: रिवाइवल होगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

मौसम का बदला मिजाज : आसमान में छाए बादल, बारिश होने के बाद बढ़ा ठंड का प्रकोप मौसम का बदला मिजाज : आसमान में छाए बादल, बारिश होने के बाद बढ़ा ठंड का प्रकोप
शहर में दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बूंदाबांदी हुई। जयपुर समेत प्रदेश के 17 जिलों के लिए मौसम विभाग ने...
वायदा बाजार की नरमी का असर, चांदी 1500 रुपए और सोना 200 रुपए सस्ता
देश की सुरक्षा के प्रहरी के रूप में खड़ी है सेना, उनके अटूट साहस को सलाम : मोदी
कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर रुकी फ्लाइट
पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार
दिल्ली विधानसभा चुनाव : बंट सकता है आप का वफादार वोट बैंक, ऑटो वाले इस बार विकल्पों पर कर रहे विचार
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में जगह-जगह बनाए फूड कोर्ट और पिंक टॉयलेट