ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 812वां उर्स
शान-ओ-शौकत से चढ़ाया झंडा, चांद दिखने पर 12-13 जनवरी से होगा शुरू
झंडा पेश करने की रस्म अदा करने आए भीलवाड़ा के फकरूद्दीन गौरी व उनके परिवार के सदस्यों सहित कुछ खादिम जुलूस में शामिल थे।
अजमेर। ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 812वें उर्स के लिए दरगाह के बुलन्द दरवाजा पर सोमवार शाम भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा फहराया। जिसका ऐलान दरगाह कमेटी ने तोप चलवाकर किया। शाम को दरगाह कमेटी के गरीब नवाज गेस्ट हाउस परिसर से झंडे का जुलूस कलंदरों के करतब, गाजे-बाजे व कव्वाली के साथ मुतवल्ली सैयद मारूस अहमद की अगुवाई मेें शुरू हुआ। झंडा पेश करने की रस्म अदा करने आए भीलवाड़ा के फकरूद्दीन गौरी व उनके परिवार के सदस्यों सहित कुछ खादिम जुलूस में शामिल थे। यह जुलूस दरगाह गेस्ट हाउस से शुरू होकर मुस्तफा मार्केट से फूल गली चौराहा होकर निजाम गेट से दरगाह के बुलन्द दरवाजा के नीचे तक पहुंच गया। इसके बाद दरगाह के मौरूसी अमले की मदद से गौरी परिवार से बुलन्द दरवाजा पर झंडा फहराने की रस्म अदा कराई गई। झंडा चढ़ाने की रस्म के दौरान दरगाह कमेटी की ओर से 25 बार तोप चलाई गई।

Comment List