माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षार्थियों को इस बार से मिलेगी रि-चैकिंग की सुविधा, मदन दिलावर ने विधानसभा में घोषणा कर किया निर्देशित

10.16 लाख से अधिक पंजीकृत

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षार्थियों को इस बार से मिलेगी रि-चैकिंग की सुविधा, मदन दिलावर ने विधानसभा में घोषणा कर किया निर्देशित

पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस बार सैकण्डरी के गणित विषय की उत्तरपुस्तिका की ही हो सकेगी रि-चैकिंग

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा इस बार प्रदेश के विश्वविद्यालयों की तर्ज पर परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थियों को उत्तरपुस्तिकाओं की रि-चैकिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। फिलहाल यह सुविधा केवल सैकण्डरी के परीक्षार्थियों को गणित विषय की उत्तरपुस्तिकाओं में ही मिल सकेगी। बोर्ड ने इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया है। परीक्षार्थियों के रुझान के बाद अगले सत्र से गणित विषय में रि-चैकिंग व्यवस्था जारी रखी जाए या नहीं अथवा इसे अन्य विषयों में भी लागू करने पर विचार किया जा सकेगा। बोर्ड के सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि शिक्षा एवं पंचायतराज मंत्री मदन दिलावर ने विधानसभा में घोषणा कर निर्देशित किया था।

उनके निर्देश पर ही बोर्ड ने रि-चैकिंग की सुविधा को पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू करने का निर्णय लिया हैं। बोर्ड परीक्षार्थियों को रि-टोटलिंग की सुविधा पहले ही उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में परीक्षार्थियों की संख्या सीमित होती हैं और बोर्ड में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने पर रि-चैकिंग की सुविधा कितनी कारगर हो सकेगी, यह भी देखना होगा। फिलहाल गणित विषय में ही अंकों में परिवर्तन की संभावना होती है। इसलिए इसी विषय को रि-चैकिंग में रखा गया हैं। 

रि-टोटलिंग और रि-चैकिंग में अंतर
रि-टोटलिंग में केवल परीक्षक द्वारा दिए गए अंकों की गणना की जाती हैं। यदि गणना में कोई बदलाव होते हैं तो परीक्षक के अंक बढ़ाकर संबंधित विषय में उसका परीक्षा परिणाम बदलकर अंकतालिका जारी की जाती हैं और गलत गणना के लिए संबंधित परीक्षक पर भी कार्रवाई का प्रावधान हैं। वहीं रि-चैकिंग में परीक्षार्थी द्वारा परिणाम पर आपत्ति जताने और आवेदन करने के बाद फिर से उसकी उत्तरपुस्तिका का पूनर्मूल्यांकन (रि-चैकिंग) करवाई जाएगी। इसमें यदि किसी प्रश्न के उत्तर में कम या अधिक अंक दिए गए हैं तो उसे घटाया और बढ़ाया जा सकेगा। उसके बाद उसके पूर्व जारी किए गए परीक्षा परिणाम को परिवर्तित कर नई अंकतालिका जारी की जाएगी। 

10.16 लाख से अधिक पंजीकृत
बोर्ड परीक्षा में इस बार कुल 19 लाख 98 हजार 509 विद्यार्थियों को पंजीकृत किया गया। इनमें से सैकण्डरी की परीक्षा में 10 लाख 16 हजार 963 परीक्षार्थियों को पंजीकृत किया गया था। इनमें से कितने परीक्षा में शामिल हुए और कितने अनुपस्थित रहे की जानकारी भी बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम के बाद जारी की जाएगी। गौरतलब हैं कि बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरु होकर 9 अपै्रल को पूर्ण हुई थी। अब बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने में जुटा हैं। बोर्ड का प्रयास हैं कि अगले माह मई के दूसरे पखवाड़े में बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। 

Read More डे 2 राउंड-अप: जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2025 ने जयपुर में अपने सांस्कृतिक संवाद को विस्तार दिया

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प