ब्यावर में जालिया जीरो पुलिया पर हादसा : कैमिकल से भरा टैंकर सड़क पर पलटा, चालक की मौत, खलासी झुलसा
चालक को बचाने के प्रयास में पुलिस का एएसआई भी झुलसा
राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जालिया जीरो पुलिया पर सोमवार दोपहर केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया।
ब्यावर। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जालिया जीरो पुलिया पर सोमवार दोपहर केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टैकर चालक की मौत हो गई, जबकि खलासी झुलस गया। हादसे के दौरान टैंकर के पीछे कार में सवार होकर जयपुर की ओर जा रहा एसआई टैंकर में फंसे चालक को बचाने के प्रयास में झुलस गया। बताया जा रहा है कि केमिकल इतना तेज था कि आसपास में खड़े लोगों की आंखों में जलन होने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राजमार्ग के दोनों और यातायात को रुकवाया। मौके पर पहुंची दमकल ने राजमार्ग पर फैले केमिकल पर फोम का छिड़काव कर स्थिति को नियंत्रण में किया। जानकारी के अनुसार टैंकर चालक जिग्नेश निवासी करोली डूंगरपूर और खलासी राजेन्द्र कुमार मेहसाना गुजरात से केमिकल का टैंकर भरकर लुधियाना जा रहे थे। सोमवार दोपहर में शहर के जालिया रोड जीरो पुलिया से गुजरने के दौरान टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे राजमार्ग पर केमिकल बिखर गया। हादसे में बुरी तरह झुलसने से टैंकर चालक जिग्नेश की मौके पर ही मौत हो गई और खलासी राजेन्द्र मामूली झुलस गया। इसी दौरान टैंकर के पीछे कार से आ रहे जयपुर में तैनात एसआई हेमन्त पालावत कार से उतकर टैंकर के पास पहुंचे तथा चालक को बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान केमिकल से उनका पांव बुरी तरह से झुलस गया। स्थिति नियंत्रण में होने के बाद टैंकर को राजमार्ग से हटवाकर बाधित राजमार्ग को आवागमन के लिए पुन: शुरू करवाया।
श्री सीमेंट की दकमल भी मौके पर पहुंची :
प्रशासन की सूचना पर श्री सीमेंट लिमिटेड से दमकल भी मौके पर पहुंचे। श्री सीमेंट के मानव संसाधन विभाग के अधिकारी भरत शर्मा ने बताया कि फायरमैन प्रभु दयाल, नीरज कुमार सेफ्टी अधिकारी एवं केमिकल एक्सपर्ट अमित कटारा असिस्टेंट जनरल मैनेजर एवं सहायक असलम मोहम्मद भी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रशासन के दिशा-निर्देश अनुसार केमिकल पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया।

Comment List