वर्धमान महावीर खुला विश्व. के क्षेत्रीय केन्द्र भवन का शिलान्यास : पाठ्यक्रमों में नवाचार किए जाने की जरूरत- देवनानी
मॉडल अध्ययन केन्द्र की शिलान्यास पट्टिका का अनावरण
विश्वविद्यालय कुलगुरु से रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रम शॉर्ट टर्म टेक्निकल एवं आईटी संबंधित पाठ्यक्रमों को प्रारम्भ कर नवाचार किए जाने की आवश्यकता बताई।
अजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के स्वराज सभागार में मंगलवार को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र अजमेर कार्यालय भवन का शिलान्यास कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रो. वासुदेव देवनानी थे। अध्यक्षता कुलगुुरु प्रो. कैलाश सोडानी ने की। उन्होंने पंचशील योजना में विश्वविद्यालय को आवंटित भूमि पर बनने वाले क्षेत्रीय केन्द्र के कार्यालय भवन एवं मॉडल अध्ययन केन्द्र की शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया।
देवनानी ने क्षेत्रीय केन्द्र के नए भवन के शिलान्यास को अजमेर के लिए नई सौगात बताया। उन्होंने कहा कि मॉडल अध्ययन केन्द्र बनाए जाने से संभाग के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने विश्वविद्यालय कुलगुरु से रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रम शॉर्ट टर्म टेक्निकल एवं आईटी संबंधित पाठ्यक्रमों को प्रारम्भ कर नवाचार किए जाने की आवश्यकता बताई।

Comment List