करंट से महिला और बेटी-दामाद की मौत

बिसुन्दनी गांव में मकान की तराई के दौरान हादसा, दूसरी बेटी गंभीर घायल 

करंट से महिला और बेटी-दामाद की मौत

कार्य में मदद के लिए बेटी माया देवी (45) और दामाद कंवरपाल (50) भी आए हुए थे। सुबह दामाद निमार्णाधीन मकान की दीवार पर चढ़कर पानी के पाइप से तराई कर रहा था। सास प्रेम देवी व बेटी माया देवी दीवार के पास काम कर रही थी।

सावर। अजमेर जिले के सावर थाना क्षेत्र के बिसुन्दनी गांव में बुधवार सुबह मकान की तराई के दौरान करंट से महिला और उसके बेटी-दामाद की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरी बेटी गंभीर रूप से झुलस गई। पुलिस के अनुसार बिसुन्दनी गांव निवासी प्रेम देवी (60) के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। कार्य में मदद के लिए बेटी माया देवी (45) और दामाद कंवरपाल (50) भी आए हुए थे। सुबह दामाद निमार्णाधीन मकान की दीवार पर चढ़कर पानी के पाइप से तराई कर रहा था। सास प्रेम देवी व बेटी माया देवी दीवार के पास काम कर रही थी। इस दौरान कंवरपाल, प्रेम देवी, माया देवी तराई के दौरान मकान के ऊपर से निकल रही 11 केवी लाइन के करंट की चपेट में आ गए। जिससे तीनों की मौत हो गई, वहीं तीनों को चाय देने आई एक अन्य बेटी तारा (22) झुलस गई। हादसे के बाद लोगों ने सभी को सावर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्रेम देवी, माया देवी और कंवरपाल को मृत घोषित कर दिया गया। तारा की हालत गंभीर बनी हुई है। 

शव उठाने से इनकार 
हादसे के बाद अस्पताल में ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने मृतकों के शवों को उठाने से इनकार कर दिया और धरने पर बैठ गए। उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी, पुलिस उपाधीक्षक हर्षित शर्मा,विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता समेत अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे एवं आक्रोशित लोगों से समझाइश का प्रयास किया। विधायक शत्रुघ्न गौतम के पीड़ित परिवार को विद्युत निगम से पांच लाख रुपए, मुख्यमंत्री कोष से दो लाख रुपए और अपने निजी स्तर पर एक- एक लाख रुपए पीड़ित देने की घोषणा के बाद मृतकों का पोस्टमार्टम कराया गया 

Tags:  

Post Comment

Comment List

Latest News

दिल्ली में अब जवाबदेही के साथ होगा काम : कोई भी काम नहीं रहेगा अधूरा, रेखा गुप्ता ने कहा- हर मांग होगी पूरी दिल्ली में अब जवाबदेही के साथ होगा काम : कोई भी काम नहीं रहेगा अधूरा, रेखा गुप्ता ने कहा- हर मांग होगी पूरी
यह चौपाल ना केवल आम नागरिकों से संवाद का माध्यम बनेगी, बल्कि यह शासन और जनता के बीच की दूरी...
टीकाराम जूली का भाजपा सरकार पर हमला : मनमोहन सिंह के अपमान पर माफी मांगे राधमोहन, कहा- विद्वान व्यक्तित्व पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला भाजपा की संकीर्ण सोच और विद्वेषपूर्ण राजनीति का प्रतीक
प्रदेश के कई जिलों में बारिश : 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी, बीसलपुर बांध का बढ़ा जलस्तर 
कांग्रेस ने की मनरेगा मजदूरी बढ़ाने की मांग : 15 दिन में हो भुगतान, जयराम रमेश ने कहा- तकनीकी प्रयोग के कारण मजदूरों को हो रही है परेशानी 
बागडे ने ली उच्च शिक्षा में गुणवत्ता से संबंधित विशेष समीक्षा बैठक, कहा- विद्यार्थियों को मिले पाठयपुस्तकों के अलावा दूसरे विषयों का सम सामयिक ज्ञान
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 48 ग्राम स्मैक के साथ 2 महिला तस्कर गिरफ्तार
रूसी महिला पर बच्चे के साथ फरार होने का आरोप, सुप्रीम कोर्ट ने दिया लुकआउट नोटिस जारी करने का निर्देश