कच्चे छप्पर में रहने वाली रवीना ने 12वीं कला वर्ग में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

रवीना बकरी चरा कर करती है स्वयं घर का गुजारा

कच्चे छप्पर में रहने वाली रवीना ने 12वीं कला वर्ग में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

रवीना के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। वह अपनी माता व 4 भाई- बहिनों के साथ दो कमरों के कच्चे छप्पर में रहती है। जहां बिजली कनेक्शन तक नहीं है रवीना के पिता की मौत रवीना के बचपन में ही हो गई थी। वहीं उनकी माता भी बीमार रहती है। परिवार के हालात खराब होने पर भी रवीना ने पढ़ाई जारी रखी।

बानसूर।  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान 12वीं कला वर्ग के परीक्षा परिणाम में नारायणपुर की बेटी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नारायणपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आप को बता दे कि एक छोटे से गांव गढ़ी मामोड़ की रहने वाली छात्रा रवीना गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई कर रही है। जब उसके स्कूल के मास्टर उसके 12वीं में टॉप करने पर उसको बधाई देने उसके घर पहुंचे तो रवीना की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसे विश्वास ही नहीं हुआ की वह नारायणपुर की टॉपर बन गई है।

रवीना के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। वह अपनी माता व 4 भाई- बहिनों के साथ दो कमरों के कच्चे छप्पर में रहती है। जहां बिजली कनेक्शन तक नहीं है रवीना के पिता की मौत रवीना के बचपन में ही हो गई थी। वहीं उनकी माता भी बीमार रहती है। परिवार के हालात खराब होने पर भी रवीना ने पढ़ाई जारी रखी। रवीना स्वयं बकरी चरा कर घर खर्च चलाती है रवीना के परिवार का खर्च पशु पालन से चलता है। रवीना स्कूल से आने के बाद घर के कामों में भी पूरा हाथ बटाती है। घर में पशुओं की देखभाल करती है।

वहीं स्कूल से आने के बाद घर का पूरा काम निपटाकर रवीना रात को दीये की रोषनी में पढ़ाई करती थी। रवीना की इस उपलब्धि पर नारायणपुर एसडीएम सुनीता मीणा और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मंगल राम जाटव ने भी छात्रा को बधाई दी है। वहीं रवीना गुर्जर के टॉपर बनने पर स्कूल और गांव में खुशी का माहौल है।स्कूल के अध्यापक उसके घर पहुंचकर मिठाई खिलाकर बधाई दीं और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। रवीना ने बताया कि मेरी इस सफ लता का श्रेय मेरे परिवार, दोस्त व विद्यालय स्टाफ  को जाता है। रवीना पुलिस में जा कर देश कि सेवा करना चाहती है।

Post Comment

Comment List

Latest News

विद्युत मंत्रालयिक एवं अधीनस्थ कर्मचारी संघ का राज्य स्तरीय अधिवेशन, निजीकरण को रोकने की मांग विद्युत मंत्रालयिक एवं अधीनस्थ कर्मचारी संघ का राज्य स्तरीय अधिवेशन, निजीकरण को रोकने की मांग
कार्यक्रम में जिला प्रमुख जयपुर रमा चोपड़ा भी मौजूद रही। अधिवेशन के दौरान मंत्रालयिक कर्मचारियों ने विद्युत निगमों में किए...
भारत को 6 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीत ली
राज्यपाल बागड़े ने छात्र छात्राओं से किया संवाद, महापुरुषों के जीवन से सिख लेने का किया आह्वान
कश्मीर में खाई में गिरा सेना का ट्रक, 4 सैनिक शहीद
विशेष ट्रेन से अजमेर पहुंचेगा पाकिस्तानी जायरीन जत्था, प्रशासन ने की पुख्ता व्यवस्थाएं
पूर्णता प्रमाण पत्र नहीं होने पर रेरा को शिकायत सुनने का अधिकार
कमेंटरी बॉक्स में बैठे लोग नहीं, मैं तय करूंगा कि कब खेलूंगा, कप्तानी करूंगा या पद छोड़ूंगा : रोहित