सड़कों के गहरे घाव को मंजूरी के बाद भी नहीं मिल रहा मरहम
विधायक बोले, जैसे ही बरसात थमेगी, निर्माण होगा शुरू
मार्ग पर घंटों तक यातायात ठप रहता है।
कवाई। कवाई कस्बा अटरू तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत और उप तहसील का दर्जा प्राप्त होने के बावजूद कस्बा आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। यहां की सबसे गंभीर समस्या है जर्जर और खस्ताहाल सड़कें, जो आमजन के लिए रोजाना जानलेवा साबित हो रही हैं। वहीं शुक्रवार को सड़क के गड्ढें में एक बल्गर पलट गया था। जिसे चार के्रनों की सहायता निकाला गया। जहां पर करीबन तीन से चार घंटे जाम लग रहा। वहीं विभाग ने खानापूर्ति कर गिट्टी फैला दी गई है जो बारिश में वापस बह जाएगी। कस्बे की मुख्य सड़कों की हालत इतनी खराब है कि यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। कस्बे से निकल रहे नेशनल हाईवे एनएच 90 की हालत बदतर हो रही है जो कोटा से इकलेरा धरनावदा , कवाई और छबड़ा छीपाबड़ौद मोतीपुरा पावर प्लांट को जोड़ता है, खुद जर्जर हालात में है। इस मार्ग से भारी वाहन, बल्गर और दो पहिया वह चार पहिया वाहन रोजाना हजारों की संख्या में गुजरते हैं। लेकिन गहरे गड्ढे जलभराव के कारण अक्सर वाहन पलट जाते हैं या फंस जाते हैं। कई बार वाहनों को बाहर निकालने के लिए दूसरे वाहनों की सहायता लेनी पड़ती है, जिससे मार्ग पर घंटों तक यातायात ठप रहता है।
सड़कें मांग रही जख्मों के लिए मरहम
नेशनल हाईवे कहलाने वाला रास्ता आज गड्ढों की गिरफ्त में है। हर दिन कोई न कोई वाहन लड़खड़ाकर गिरता है, कोई राहगीर फिसलता है, तो कोई जान पर खेलकर निकलता है। सड़कें अब सिर्फ रास्ता नहीं, बल्कि दर्द का दस्तावेज बन चुकी हैं। जैसे हर खड्डा किसी हादसे की दास्तां कह रहा हो। इन सड़कों की हालत देखकर ऐसा लगता है कि मानो वे खुद अपने टूटे बदन पर मरहम की गुहार लगा रही हैं, लेकिन जिम्मेदारों के कानों तक न सड़क की चीखें पहुंचती हैं ना जनता की पुकार। अब सड़कें अपने जख्मों को भरने के लिए मरहम मांग रही है।
शमशान घाट से गोवर्धनपुरा तक हादसों का केंद्र
कवाई थाने के सामने स्थित करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। वहीं श्मशान घाट से गोवर्धनपुरा तक की लगभग ढाई से तीन किलोमीटर लंबी सिंगल सड़क भी बेहद खराब स्थिति में है। बारिश के दिनों में इन मार्गों पर दुर्घटनाओं की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। स्थानीय लोग बताते हैं कि आए दिन दोपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। थाने के सामने सिंगला सड़क पर ओर श्मशान घाट के पास बने बड़े गड्ढे अब जानलेवा बन चुके हैं, लेकिन अब तक इनकी मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
विधायक के प्रयासों से मिली मंजूरी, लेकिन काम ठप
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया, लेकिन वर्षों तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब तक कई विधायक आए और गए, मगर किसी ने इन सड़कों की सुध नहीं ली। हालांकि मौजूदा विधायक राधेश्याम बैरवा के प्रयासों से थाने के सामने एवं श्मशान घाट से गोवर्धनपुरा तक की दोनों सिंगल सड़कों को डबल सीसी रोड के रूप में स्वीकृति मिल चुकी है लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों में यह सवाल उठ रहा है कि जब स्वीकृति मिल चुकी है तो फिर कार्य शुरू होने में देरी क्यों हो रही है। कस्बेवासियों का कहना है कि यदि जल्द सड़कों की मरम्मत नहीं हुई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन पर होगी। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सीसी सड़क का काम अपनी जगह, लेकिन बारिश के इस संवेदनशील दौर को देखते हुए तत्काल प्राथमिकता पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए ताकि आमजन को थोड़ी राहत मिल सके।
जनता की तकलीफ मेरी अपनी तकलीफ : विधायक बैरवा
कवाई क्षेत्र की सड़क समस्या पर अपनी संवेदना जताते हुए विधायक राधेश्याम बैरवा ने कहा कि मैं जनता की पीड़ा को भली-भांति समझता हूं। यह केवल सड़कों का मुद्दा नहीं बल्कि जनसुरक्षा और जनसुविधा का सवाल है। जनता की तकलीफ को मैंने अपनी जिम्मेदारी माना है। अब सिर्फ मौसम की अनुकूलता का इंतजार है, उसके तुरंत बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। मैं लगातार अधिकारियों से संपर्क में हूं और जैसे ही बरसात थमेगी, सीसी रोड निर्माण का कार्य शुरू करवाऊंगा। जनता की तकलीफ मेरी अपनी तकलीफ है। आपके धैर्य और भरोसे के लिए मैं आभारी हूं यह मेरा वादा है कि अब ये सड़कें सिर्फ रास्ता नहीं, विकास का प्रमाण बनेंगी।
थाने के सामने और श्मशान घाट से गोवर्धनपुरा तक की दोनों सड़कों के लिए डबल सीसी रोड निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। इस कार्य की प्रशासनिक सारी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं। अब जैसे ही बरसात खत्म होगी, मैं स्वयं कार्य प्रारंभ करवाऊंगा। मैं इन सड़कों को लेकर लगातार अधिकारियों से संपर्क में रहा हूं और प्रत्येक स्तर पर कार्य की प्रगति की निगरानी कर रहा हूं। जनता को आश्वस्त करता हूं कि कोई कोताही नहीं होने दूंगा। यह कार्य मेरी सीधी निगरानी में प्राथमिकता से कराया जाएगा।
- राधेश्याम बैरवा, विधायक बारां अटरु
पहली बार किसी विधायक ने इन सड़कों को लेकर गंभीरता दिखाई है। उन्होंने अधिकारियों से बार-बार फॉलोअप लिया और स्वीकृति दिलाई, ये कोई छोटी बात नहीं। हम उम्मीद करते हैं कि अब काम भी जल्द शुरू होगा।
- डी एल नागर, कस्बा निवासी
सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर नाराजगी जरूर है लेकिन बड़ी संख्या में स्थानीय लोग विधायक राधेश्याम बैरवा के प्रयासों की सराहना भी कर रहे हैं। वर्षों से इस समस्या पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन मौजूदा विधायक ने न सिर्फ इन सड़कों का निरीक्षण किया बल्कि डबल सीसी रोड के रूप में स्वीकृति ही नहीं अधिकारियों से रेगुलर संपर्क कर वर्क आर्डर एवं प्रशासनिक प्रक्रिया भी पूरी करवा दी गई है। जैसे ही बरसात खत्म होगी, निर्माण कार्य चालू करवा दिया जाएगा।
- विष्णु चक्रधारी भाया, मंडल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा
थाने के सामने स्थित सड़क पर कई बार मरम्मत का कार्य करवाया गया है। यहां तक कि अभी कुछ दिन पहले भी गिट्टी डलवाई गई थी, लेकिन हर बार बरसात आते ही वह बह जाती है। संपूर्ण प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और वर्क आॅर्डर भी जारी किए जा चुके हैं। लेकिन वर्तमान में बरसात के कारण काम शुरू करना तकनीकी रूप से संभव नहीं है। बरसात के बाद ही कार्य चलेगा।
- पी आर मीणा, एक्सईएन, एनएच 90 बारां

Comment List