असर खबर का - हरनावदाजागीर लहसुन मंडी की व्यवस्थाओं में हुआ सुधार
पेयजल और छांया व्यवस्था होने पर ली राहत की सांस
दैनिक नवज्योति की खबर ने दिलाई किसानों को राहत।
छीपाबड़ौद। कभी बदहाल रही राजस्थान की विशिष्ट लहसुन मंडी हरनावदाजागीर में अब सुधार देखने को मिल रहा है। यहां उपज की अधिक आवक आने के कारण लहसुन मंडी के नजदीक ही एक अतिरिक्त भूतल पर अस्थाई व्यवस्था की गई थी,परन्तु यहां न पानी की व्यवस्था थी, न छांव का इंतजाम, जिससे किसानों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन 26 मार्च को दैनिक नवज्योति ने इस गंभीर समस्या को प्रमुखता से उठाया, तो समस्या को लेकर खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकशित होने के बाद प्रशासन तुंरत हरकत में आया और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाईं। लेकिन अब भी यहां अन्नपूर्णा रसोई नहीं होने के कारण किसानों मजदूरों को महंगी दर पर भोजन खाना पड़ रहा है हालांकि पेयजल और छाया की व्यवस्था होने पर अब किसान राहत की सांस ले रहे हैं।
किसानों ने दैनिक नवज्योति का जताया आभार
दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने तुंरत पेयजल और छाया की व्यवस्था कराई। जिससे मंडी में आने वाले किसान अब राहत की सांस ले रहे है। किसानों की समस्या को लेकर दैनिक नवज्योति द्वारा खबर प्रकाशित कर किसानों की समस्या के समाधान होने पर किसानों ने दैनिक नवज्योति का आभार जताया है।
किसानों और व्यापारियों ने दैनिक नवज्योति का आभार व्यक्त किया और इसे बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।
पहले बदहाली, अब राहत भरी सुविधा
पहले मंडी के बाहर बने पार्किंग स्टैंड में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी थी। किसान खुले आसमान के नीचे घंटों इंतजार करने को मजबूर थे, लेकिन अब पेयजल और छांव की समुचित व्यवस्था कर दी गई है। टेंट लगाए गए हैं। जिससे अब किसानों को तपती धूप में परेशानी नहीं होगी।
किसानों की प्रतिक्रिया
पहले पानी और छांव की कोई व्यवस्था नहीं थी, अब प्रशासन ने व्यवस्था कर दी है। यह बदलाव राहत भरा है। दैनिक नवज्योति का बहुत बहुत आभार।
- कैलाश, किसान।
दैनिक नवज्योति ने हमारी आवाज प्रशासन तक पहुंचाई, जिससे अब हमें सुविधाएं मिल रही हैं। खुले आसमान के नीचे इंतजार करना अब मजबूरी नहीं रहा।
- मुरली मनोहर, किसान।
पहले यहां बदइंतजामी थी, लेकिन अब पेयजल और टेंट की व्यवस्था से हमें राहत मिली है। यह बहुत सराहनीय कदम है।
- राकेश लोधा, किसान।
हमने किसानों की परेशानियों को गंभीरता से लिया और तुरंत समाधान सुनिश्चित किया। आगे भी मंडी में सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास रहेगा।
- फूलचंद्र मीणा, मंडी सचिव, छबड़ा।
Comment List