चारागाह जमीन पर अतिक्रमण करके दबंग कमा रहे लाखों रूपए

फसल उगाकर कमा रहे लाभ, भूखे मर रहे मवेशी

चारागाह जमीन पर अतिक्रमण करके दबंग कमा रहे लाखों रूपए

चारागाह भूमि से शीघ्र अतिक्रमण हटाने की मांग ग्राम पंचायत के लोगों ने की।

शाहाबाद। शाहाबाद पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत महोदरा में हजारों बीघा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करके फसल उगाकर प्रभावशाली लोग लाखों की कमाई कर रहे है जबकि सरकार द्वारा चरागाह भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ ग्राम पंचायत द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों को लिखा जा चुका परंतु को कोई भी कार्रवाई इन अतिक्रमियों के खिलाफ नहीं होती। शाहाबाद पंचायत समिति क्षेत्र में ग्राम पंचायत द्वारा लाखों रुपए की धनराशि खर्च करके बोर्ड भी लगाए गए परंतु अतिक्रमी ने चारागाह भूमि पर लगे बोर्डो को काटकर फैंक दिया और बेखौफ खेती कर रहे है। 

ग्राम पंचायत महोदरा में महोदरा की 1978  बीघा भूमि चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। जिसके चलते गांव के ग्राम पंचायत के क्षेत्र के पशु भूखे मर रहे हैं। उक्त चारागाह भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व में कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया अवगत परंतु अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद है लापरवाही के चलते प्रभावशाली लोग कब्जा कर लेते हैं और जानवर हाईवे पर मौत का शिकार हो रहे हैं। जहां सरकार द्वारा गौ संवर्धन एवं पशुधन को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जाती है एवं लोन आदि भी पशुधन को बढ़ावा देने के लिए दिए जाते हैं परंतु जो भूमि पशुओं के लिए सरकार द्वारा आरक्षित की जाती है उस भूमि पर पशुओं के लिए वितरण करने के लिए चारण करने के लिए जगह होती है। जिसमें पशुधन गाय भैंस बकरी सभी अपनी उदर पूर्ति कर सकें और पशुधन को बढ़ावा मिल सके और गाय को चारा पानी की व्यवस्था हो सके परंतु  प्रभावशाली लोगों से सांठगांठ करके उक्त चारा का भूमि को अतिक्रमण करके खेती कर रहे हैं। चारागाह भूमि से शीघ्र अतिक्रमण हटाने की मांग ग्राम पंचायत के लोगों ने की। 

चारागाह भूमि पैमाइश के बाद भी नहीं हुआ समाधान
महोदरा ग्राम पंचायत के एक गांव की पैमाइश की गई थी। चारागाह को पैमाईश टीम बनाकर पैमाइश की गई पैमाइश करने के बाद लाइनिंग आदि भी डाल दी गई थी इसके बाद भी चरागाह भूमि को लेकर जन समस्या समाधान शिविर में विज्ञापन दिया गया परंतु फिर भी क्या हुआ। भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही। जिसके चलते अति कृमियों के हौसले बुलंद हैं क्षेत्र के लोगों ने मांग की है कि चरागाह भूमि को मुक्त कराकर जेसीबी से खाई खुदाई जाए तथा पौधारोपण का कार्यक्रम हो। 

चारागाह भूमि के लगे बोर्डों को उखाड़ फेंका
शाहाबाद पंचायत समिति क्षेत्र में लाखों रुपए का बजट धनराशि खर्च करके चरागाह भूमि को सुरक्षित रखने के लिए बोर्ड लगाए गए थे जिन पर लाखों रुपए खर्च हुए उन चारागाह भूमि होने के लगे बोर्ड को उखाड़ के फैंक दिया। इनमें चरागाह भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होने के निर्देश लिखे हुए थे। बोर्डो काट कर फैंके जाने के बाद भी कोई कार्यवाही अतिक्रमण के खिलाफ नहीं की गई। 

Read More साइबर फ्रॉड में जमा अपनी राशि वापसी के लिए करना पड़ा हाईकोर्ट तक संघर्ष

लाखों रुपए की होती है पैदावार
वही पशुओं के हिस्से की भूमि पर खेती करके प्रभावशाली लोग अतिक्रमण करने वाले लाखों रुपए की पैदावार ले रहे हैं और जानवर क्षेत्र का गौधन भक्तों को भूखे मरने की नौबत आ रही है। 

Read More खेल नीति से हर खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगे : भजनलाल

पशुओं के आने-जाने के रास्ते हुए बंद
वहीं जगह जहां से परंपरागत रास्ते बने हुए थे जिनके सहारे पशु  चारागाह  में पहुंचा करते थे। उन रास्तों को बंद कर दिया गया। जिससे पशुओं को मजबूरी बस हाईवे किनारे इधर उधर भटकना पड़ता है और दुर्घटनाएं भी ऐसे में हो जाती हैं। जानकीलाल मेहता, नंदू सहरिया, जयसिंह यादव, धर्म यादव, श्रीकृष्ण जाटव आदि ने चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। 

Read More मुख्यमंत्री आवास पर होगा जल संचय- जन भागीदारी विषय पर संवाद कार्यक्रम

ग्राम पंचायत की सैंकड़ों बीघा चरागाह भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। पशुओं के भूखे मरने की नौबत आ रही है। उक्त अतिक्रमण को लेकर जनसुनवाई में भी हमारे द्वारा मुद्दा उठाया गया था हम शीघ्र अतिक्रमण हटाने की मांग करते हैं। 
- सुमित्रा सहरिया, वार्ड पंच, ग्राम पंचायत महोदरा। 

ग्राम पंचायत की चारागाह भूमि पर प्रभावशाली लोगों द्वारा कब्जा करके लाखों रुपए की प्रति वर्ष पैदावार ली जाती है। पशुओं की हिस्से की जमीन पर प्रभावशाली लोगों ने कब्जा कर रखा है। उक्त चारागाह भूमि पर से अतिक्रमण हटाकर पशुओं की हिस्से की भूमि खाली कराई जाए। 
- जगदीश जाटव, वार्ड पंच। 

चारागाह भूमि पर से अतिक्रमण हटाकर उस  पर पौधारोपण किया जाए। जिससे पर्यावरण और पशु दोनों को आश्रय मिल सके। 
- जयसिंह यादव, ग्रामीण। 

चारागाह भूमि पर अतिक्रमण को हटाने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। ग्राम पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। 
- प्रीति गोस्वामी, सरपंच ग्राम पंचायत महोदरा

ग्राम पंचायत महोदरा की संपूर्ण चारागाह भूमि की  प्रशासन द्वारा पैमाइश कराई जाए। अतिक्रमण हटाने के लिए जो भी संसाधन उपलब्ध करने हैं। पंचायत द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। 
- अमित कुमार सहरिया, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत महोदरा। 

Post Comment

Comment List

Latest News

ऑनलाइन व पेपरलैस हुआ विधानसभा सदन, विधायकों की हुई ट्रेनिंग ऑनलाइन व पेपरलैस हुआ विधानसभा सदन, विधायकों की हुई ट्रेनिंग
राजस्थान विधानसभा के 31 जनवरी से शुरू हो रहे आगामी बजट सत्र में सदन की कार्यवाही ऑनलाइन और पेपरलैस हो...
मौलाना साहब की दरगाह के पास डिपार्टमेंटल स्टोर में लगी आग, 2 लाख का सामान जलकर राख 
नहरी क्षेत्र को नहीं मिल रहा सिंचाई का पूरा पानी, किसानों ने फसलों के लिए पूरा पानी देने की उठाई मांग  
युवा दिवस समारोह के साथ स्पोर्ट्स वीक का समापन
3 प्रमुख युद्धपोत नौसेना के बेड़े में शामिल, मोदी ने कहा - दुनिया की बड़ी समुद्री ताकत बन रहा है भारत
भिवानी स्टेशन पर वॉशिंग लाइन पर गाड़ियों की अधिकता के कारण रेल यातायात प्रभावित
चुनाव नियमों में संशोधन : जयराम रमेश की याचिका पर केंद्र, चुनाव आयोग को नोटिस, सुप्रीम कोर्ट ने किया तलब