गुरु पूर्णिमा पर लुधावई पहुंचे भजनलाल शर्मा, अपने गुरुजी श्री श्री 1008 रामदास जी महाराज से लिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री ने परंपरानुसार मंदिर में पूजा-अर्चना की
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भरतपुर जिले के प्रसिद्ध हनुमानजी मंदिर, लुधावई पहुंचे।
भरतपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भरतपुर जिले के प्रसिद्ध हनुमानजी मंदिर, लुधावई पहुंचे। यहां उन्होंने अपने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री 1008 रामदास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने परंपरानुसार मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इससे पहले मुख्यमंत्री ने आमजन की जनसुनवाई की।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पिछले 25 वर्षों से गुरु पूर्णिमा के दिन नियमित रूप से इस मंदिर में आकर श्री रामदास जी महाराज का आशीर्वाद लेते रहे हैं। यह परंपरा उनके गुरु भक्ति और आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक है। उन्होंने श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उन्हें गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं और संत परंपरा के महत्व को रेखांकित किया।
इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों की बड़ी संख्या मौजूद रही। श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री के साथ पूजा में भाग लिया और गुरु परंपरा के प्रति श्रद्धा प्रकट की। मुख्यमंत्री का यह दौरा साधु-संतों और जनमानस के बीच भक्ति और सेवा के भाव को प्रबल करने वाला रहा। इससे पहले मुख्यमंत्री गिरिराज डीग से जरिए सीधे भरतपुर स्थित अपने आवास पहुंचे और अपने माता-पिता से भी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आशीर्वाद लिया, इसके बाद लुधावई पहुंचे थे।

Comment List