गुरु पूर्णिमा पर भजनलाल शर्मा ने पूंछरी का लौठा में किए श्रीनाथ जी के दर्शन, आरती कर की प्रदेशवासियों के आध्यात्मिक उन्नति की कामना
अवसर पर मंदिर परिसर भक्ति भाव से सराबोर रहा
भजनलाल शर्मा ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर धर्मनगरी पूंछरी का लौठा (डीग) स्थित श्रीनाथ जी मंदिर में प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य एवं आध्यात्मिक उन्नति की कामना की।
भरतपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर धर्मनगरी पूंछरी का लौठा (डीग) स्थित श्रीनाथ जी मंदिर में सपत्नीक प्रभु श्रीनाथ जी का अभिषेक एवं आरती कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य एवं आध्यात्मिक उन्नति की कामना की। इस अवसर पर मंदिर परिसर भक्ति भाव से सराबोर रहा।
मुख्यमंत्री ने मंदिर में गोसेवा करते हुए गायों को चारा खिलाया और परंपरागत आस्था का निर्वहन किया। उन्होंने मंदिर में उपस्थित साधु-संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया और संत परंपरा के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। पूंछरी का लौठा, जो कि श्रीकृष्ण की लीला भूमि के रूप में जाना जाता है, वहां मुख्यमंत्री की उपस्थिति श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रेरणा बनी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आमजन से भारतीय संस्कृति की जड़ों से जुड़ने और आध्यात्मिक मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया। मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही और भक्ति से परिपूर्ण वातावरण में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लिए सुखद, समृद्ध एवं संतुलित विकास की प्रार्थना की।

Comment List