सहायक अभियंता व वाणिज्यिक सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, आयॅल मिल के विद्युत कनेक्शन जारी करने के बदले ले रहे थे 30 हजार रुपए

विद्युत कनेक्शन जारी कराने की एवज में ली गई

सहायक अभियंता व वाणिज्यिक सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, आयॅल मिल के विद्युत कनेक्शन जारी करने के बदले ले रहे थे 30 हजार रुपए

परिवादी का संकेत पाकर एसीबी टीम मौके पर पहुंची और विनोद को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

बनेड़ा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाड़ा-प्रथम ने जिले के बनेड़ा उपखंड मुख्यालय पर कार्यवाही करते हुए अजमेर विद्युत वितरण निगम बनेड़ा के सहायक अभियंता व उसी कार्यालय के वाणिज्यिक सहायक प्रथम को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत शिकायतकर्ता से आयॅल मिल के विद्युत कनेक्शन जारी कराने की एवज में ली गई थी। एसीबी सूत्रों के अनुसार सरदार नगर निवासी उदयलाल तेली को तेल घाणे के लिए एमआईपी विद्युत कनेक्शन के लिए डिमांड नोटिस जारी करने व पत्रावली उच्चाधिकारियों तक भिजवानी थी। दौसा जिले के डूग्गा सिकराय निवासी व अजमेर विद्युत वितरण निगम कार्यालय, बनेड़ा में सहायक अभियंता के पद पर तैनात मुकेश पुत्र सुंदरलाल बैरवा उम्र 37 ने परिवादी उदय लाल से एमआईपी विद्युत कनेक्शन के लिए डिमांड नोटिस भिजवाकर ऊपर के सभी अधिकारियों से क्लियर करवाने के एवज में एक लाख की डिमांड कर 20 हजार रुपये उससे अपने कार्यालय में ही प्राप्त कर लिए।

इसके बाद सहायक अभियंता बैरवा के अनुसार और मांग सत्यापन वार्ता के अनुसरण में परिवादी उदयलाल 30 हजार रुपये लेकर सहायक अभियंता के पास गया। सहायक अभियंता ने रिश्वत राशि 30 हजार रुपये अपने कार्यालय कार्मिक विनोद कुमार को देने के लिए भिजवाए। जहां परिवादी उदय लाल से डीडवाणा जिले के गाटवा निवासी विनोद कुमार पुत्र पोखरमल रैगर ने 30 हजार रुपये के नोट लिये। इसके बाद उसने नोटों को गिना और अपने पास रख लिया। इसी दौरान परिवादी का संकेत पाकर एसीबी टीम मौके पर पहुंची और विनोद को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही सहायक अभियंता मुकेश बैरवा को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश