सहायक अभियंता व वाणिज्यिक सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, आयॅल मिल के विद्युत कनेक्शन जारी करने के बदले ले रहे थे 30 हजार रुपए
विद्युत कनेक्शन जारी कराने की एवज में ली गई
परिवादी का संकेत पाकर एसीबी टीम मौके पर पहुंची और विनोद को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
बनेड़ा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाड़ा-प्रथम ने जिले के बनेड़ा उपखंड मुख्यालय पर कार्यवाही करते हुए अजमेर विद्युत वितरण निगम बनेड़ा के सहायक अभियंता व उसी कार्यालय के वाणिज्यिक सहायक प्रथम को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत शिकायतकर्ता से आयॅल मिल के विद्युत कनेक्शन जारी कराने की एवज में ली गई थी। एसीबी सूत्रों के अनुसार सरदार नगर निवासी उदयलाल तेली को तेल घाणे के लिए एमआईपी विद्युत कनेक्शन के लिए डिमांड नोटिस जारी करने व पत्रावली उच्चाधिकारियों तक भिजवानी थी। दौसा जिले के डूग्गा सिकराय निवासी व अजमेर विद्युत वितरण निगम कार्यालय, बनेड़ा में सहायक अभियंता के पद पर तैनात मुकेश पुत्र सुंदरलाल बैरवा उम्र 37 ने परिवादी उदय लाल से एमआईपी विद्युत कनेक्शन के लिए डिमांड नोटिस भिजवाकर ऊपर के सभी अधिकारियों से क्लियर करवाने के एवज में एक लाख की डिमांड कर 20 हजार रुपये उससे अपने कार्यालय में ही प्राप्त कर लिए।
इसके बाद सहायक अभियंता बैरवा के अनुसार और मांग सत्यापन वार्ता के अनुसरण में परिवादी उदयलाल 30 हजार रुपये लेकर सहायक अभियंता के पास गया। सहायक अभियंता ने रिश्वत राशि 30 हजार रुपये अपने कार्यालय कार्मिक विनोद कुमार को देने के लिए भिजवाए। जहां परिवादी उदय लाल से डीडवाणा जिले के गाटवा निवासी विनोद कुमार पुत्र पोखरमल रैगर ने 30 हजार रुपये के नोट लिये। इसके बाद उसने नोटों को गिना और अपने पास रख लिया। इसी दौरान परिवादी का संकेत पाकर एसीबी टीम मौके पर पहुंची और विनोद को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही सहायक अभियंता मुकेश बैरवा को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
Comment List