राजस्व मंत्री रामलाल जाट व अन्यों के खिलाफ ग्रेनाइट की माइंस हड़पने, डराने-धमकाने का मामला दर्ज

कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ मुकदमा, सीआईडी सीबी करेगी मामले की जांच 

राजस्व मंत्री रामलाल जाट व अन्यों के खिलाफ ग्रेनाइट की माइंस हड़पने, डराने-धमकाने का मामला दर्ज

पुलिस लंबे समय से राजस्व मंत्री रामलाल जाट व उनके रिश्तेदारों को बचाने का प्रयास कर रही थी लेकिन हाईकोर्ट के निर्देश पर मांडल कोर्ट के आदेश देने के बाद करेड़ा थाने में राजस्व मंत्री रामलाल जाट समेत छह जनों के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज हुआ है।

भीलवाड़ा। बिना कीमत चुकाए करोड़ों कीमती ग्रेनाइट की माइंस हड़पने और कई करोड़ रुपए की मशीनरी उठा ले जाने तथा राशि मांगने पर पीड़ित को डराने-धमकाने को लेकर करेड़ा थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश से राजस्व मंत्री रामलाल जाट व उनके परिजनों और अन्यों के खिलाफ आखिरकार मुकदमा दर्ज कर ही लिया। मामले की जांच थाना प्रभारी के जिम्मे हुई लेकिन अब सीआईडी सीबी मामले की जांच करेगी। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट तक गुहार लगाने के बावजूद डरा-धमकाकर बिना कीमत चुकाए ग्रेनाइट की माइंस हडपने और वहां से चोरी कर कई करोड़ रुपए की मशीनरी उठा ले जाने के प्रकरण में पुलिस लम्बे समय से राजस्व मंत्री रामलाल जाट व उनके रिश्तेदारों को बचाने का प्रयास कर रही थी लेकिन हाईकोर्ट के निर्देश पर मांडल कोर्ट के आदेश देने के बाद करेड़ा थाने में राजस्व मंत्री रामलाल जाट समेत छह जनों के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने पहले एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय सवा साल पुराने इस मामले को जांच के लिए रख लिया था, जिस पर मामला बाद में हाईकोर्ट तक पहुंचा। हाईकोर्ट ने करीब एक माह पहले मामले को संज्ञेय अपराध मानते हुए अधीनस्थ अदालत को निर्देश दिया कि परिवादी परमेश्वर जोशी की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया जाए। इसकी पालना में करीब 21 दिन पहले मांडल कोर्ट ने करेड़ा पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। इस पर अब पुलिस ने न्यायालय के आदेश की पालना करते हुए राजस्व मंत्री रामलाल जाट, महावीर जाट, सूरज जाट के साथ ही पूरणमल गुर्जर, महिपाल व अन्यों के खिलाफ मुकदमा संख्या 211/2023 धारा 406, 420, 384, 379 और 120 बी में दर्ज किया है। इसकी जांच थाना प्रभारी सुनील बेड़ा के जिम्मे हुई, लेकिन मंत्री के खिलाफ मामला होने से अग्रिम जांच अब सीआईडी सीबी करेगी। 

Post Comment

Comment List

Latest News

एसीबी का ऑपरेशन 40 प्लस : एसीबी ने अधिकारी के जयपुर के विभिन्न ठिकानों एवं जेडीए कार्यालय में दर्जनभर टीमों ने किया सर्च एसीबी का ऑपरेशन 40 प्लस : एसीबी ने अधिकारी के जयपुर के विभिन्न ठिकानों एवं जेडीए कार्यालय में दर्जनभर टीमों ने किया सर्च
जेडीए के एसई के ठिकानों पर एसीबी का छापा 6.25 करोड़ रु. से अधिक की मिली काली कमाई
राजस्थान में शिक्षकों के लिए अच्छी खबर : बोर्ड की परीक्षा के बाद होंगे तबादले
सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए पाईप लाईन से अवैध जल कनेक्शनों का किया जाएगा जल संबंध विच्छेद
झुग्गी में आग के शिकार परिवारों को लोगों को दिल्ली सरकार देगी 10-10 लाख रूपए, रेखा गुप्ता मौके पर पहुंचकर लोगों को दी सांत्वना
बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने में जुटा सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग
अपने गांव लौट रहे युवकों की कार पलटने से हुआ हादसा, 4 की मौत, 2 घायल
3 कारोबारी समूहों पर आयकर छापेमारी समाप्त : 11.25 करोड़ की नकदी-ज्वैलरी जब्त, 55 करोड़ के निवेश, करोड़ों के अघोषित लेनदेन का खुलासा