दुगारी अस्पताल वेटिंलेटर पर , कैसे होगा उपचार!

लापरवाही : अस्पताल की छत में लगे सरिए गलने लगे , टपकती छत के नीचे उपचार लेने को मजबूर

दुगारी अस्पताल वेटिंलेटर पर , कैसे होगा उपचार!

अस्पताल में जिम्मेदार के अभाव में लाखों रुपए के भवन के जर्जर हालत बनने से यहां पर कर्मचारियों, रोगियों सहित तीमारदारों को भी खतरा बना हुआ है।

भण्डेड़ा। भण्डेड़ा क्षेत्र के दुगारी कस्बे में स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी नहीं होने से यहां पर इस समय सभी कक्षों की छत टपक रही है। सभी कक्षों में छत का प्लास्तर उखड़ गया है। छत में सरिए तक गलने की कगार पर है। अस्पताल में आए रोगियों सहित तीमारदारों को भी टपकती छत में रहकर उपचार लेने की मजबूरी है। बुधवार को यहां आए रोगियों का धैर्य टूट गया है। उन्होंने अस्पताल के गेट पर आधे घंटे तक जमकर आक्रोश जताया है। क्षेत्रीय मरीजों ने बताया कि यहां अव्यवस्थाएं होने से बांसी, नैनवां, देई, जिला अस्पताल में पहुंचकर उचित इलाज के लिए भागादौड़ी करनी पड़ती है। जानकारी के अनुसार बांसी-नैनवां मुख्य मार्ग पर दुगारी अस्पताल के सभी कक्षों की छत से पानी टपकते हुए लगभग आठ रोज बीत गए है। इन कक्षों की छत से सरिए जगह-जगह से नजर आ रहे है। वह भी सरिया गलता हुआ नजर आ रहा है। यहां पर जिम्मेदार अधिकारी की अनदेखी के चलते अस्पताल के कक्षों में दरारें तक नजर आ रही है। इस केंद्र को ही उपचार की दरकार पर संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। यहां पर उपचार के लिए आंगतुक रोगियों सहित तीमारदारों को टपकती छत में रहकर उपचार लेनी की मजबूरी बनी हुई है। यहां छत से भी खतरा बना हुआ है। एक भी कक्ष ऐसा नही है, जिसमें छत टपकती नहीं हो। अस्पताल में मिलने वाली दवा कक्ष, प्रसव भर्ती कक्ष, जांच कक्ष, परामर्श कक्ष सहित मुख्य गेट में प्रवेश करने पर गिलेयरी से ही छत का टपकना शुरू है, जो कक्षों की दीवारो में भी सीलन पहुंच चुकी है। यहां पर छत के हालात खराब हो रहे है, अस्पताल में जिम्मेदार के अभाव में लाखों रुपए के भवन के जर्जर हालत बनने से यहां पर कर्मचारियों, रोगियों सहित तीमारदारों को भी खतरा बना हुआ है। इतनी दयनीय स्थिति के बावजूद जिम्मेदार मौन धारण किए हुए हैं। यहां किसी बड़ी घटना घटित होने का इंतजार हो रहा है।

जांच मशीन लंबे समय से बंद
सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र पर बीमारी का समय पर मालूम करने के लिए सीबीसी मशीन उपलब्ध करवाते हैं, पर केंद्र पर जिम्मेदार की लापरवाही की वजह से प्राइवेट लैबो की मौज हो रही है। यहां मशीन लंबे समय से बंद है, पर अभी तक इसको सुधार नहीं करवाया है। अस्पताल में सीबीसी मशीन लंबे समय से ही बंद है। बुधवार को एक वृद्ध महिला लूंगी बाई बंजारा आंव का खेडा से अपनी विकलांग बच्ची को दिखाने आई थी। चिकित्सक को दिखाने पर खून, पेशाब की जांच लिखी। बुजुर्ग महिला से यहां जांच बंद होने की बात कही। जिसके बाद वृद्धा विकलांग बच्ची को कंधे पर बिठाकर प्राइवेट लैब पर पहुंची। जहाँ पर जांच करवाई गई है। यहां पर जांच मशीनें भी धूल खा रही है। मगर जिम्मेदार अधिकारी अनजान बनकर बैठे हुए। इनकी अनदेखी रोगी सहित तीमारदारों की परेशानी बढती जा रही है।  इस तरह की समस्या को लेकर अस्पताल पहुंचे मुकुट बिहारी दाधीच, सुवालाल सैनी, गरिमा कहार, चौथमल कहार, रमेशचंद सैनी, मोहित दाधीच, शोएब, मीरा बाई, सरला कहार, शैलेंद्र कुमार गौत्तम आदि ने संबंधित विभाग के खिलाफ आधे घंटे तक नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। आक्रोशित लोगों का कहना है कि जल्द अव्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ, तो दूसरा रास्ता अपनाया जाएगा। संबंधित विभाग की अनदेखी परिसर में उपचार के लिए आए ग्रामीणों की जिंदगी दांव पर लगी हुई है। कभी भी अनहोनी घटना दस्तक दे सकती है।  

दुगारी अस्पताल में बरसात में टपकते छत से बचने के लिए जगह नहीं है, यहां पूरी छत टपकती है। उपचार के लिए आते है, मगर यहां पर बरसात के बचाव के लिए जगह नहीं रहती है। संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अस्पताल की समस्याएं को गंभीरता से लेकर देखें। केंद्र की छत की मरम्मत करवाएं तो रोगियों व तीमारदारों को जर्जर भवन की हालत से राहत मिलें।
- गरीमा कहार, ग्रामीण

आंव का खेड़ा निवासी वृद्धा महिला का कहना है कि विकलांग बेटी को लेकर यहां उपचार के लिए आई हूँ, यहां आई तब से टपकती छत के नीचे रहना पडा है। चिकित्सक ने विकलांग बेटी की खून व पेशाब की जांच लिखी है, पर जांच मशीन बंद होने से बेटी को कंधे पर लेकर प्राइवेट लैब पर जाना पडा है। जांच मशीन का भी लाभ नही मिल रहा है। मजबूरन निजी लैबों के धक्के खाने पड़ रहे है।
- लूंगी बाई बंजारा, निवासी आंव का खेड़ा 

Read More जमीन विवाद में दो पक्ष भिडे़ : 20 राउंड फायरिंग, एक युवक के पैर में लगी गोली ; अस्पताल मेंं भर्ती

दुगारी पीएचसी पर लंबे समय से अव्यवस्थाओं का आलम है। संबंधित विभाग द्वारा अभी तक जांच मशीन सहित भवन की जर्जर हालत को लेकर गंभीरता नहीं बरतना इस लापरवाही को केंद्र पर उचित उपचार की मंशा लेकर आनेवाले भुगत रहे है। जिम्मेदार केंद्र की जल्द सुध लेकर राहत पहुंचाए।
- सुवालाल सैनी, स्थानीय निवासी

Read More भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई : दिया कुमारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- कांग्रेस राज में नहीं होती थी सुनवाई, समस्याएं और उनका समाधान एक निरंतर प्रक्रिया

मेरा गांव सोरण है, जो पांच किमी दूरी पर पड़ता है। आधुनिक युग में भी पैदल चलकर आई हूँ, यहां पर पहुंची तो अस्पताल में छिपने के लिए जगह नही है। क्या करें मजबूर है। यहां जब तक इलाज के लिए मौजूद है, तब तक टपकती छत में भीगना पड़ रहा है। 
- मीरा बाई बैरवा, निवासी सोरण 

Read More जयपुर एयरपोर्ट पर क्रू की भारी कमी : इंडिगो एयरलाइन की 7 फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को करना पड़ा घंटों इंतजार

दुगारी केंद्र की छत टपक रही है। प्रसव कक्ष भी पूरी तरह से छत से पानी टपक रहा है। यहां पर आंगतुक प्रसव वाली महिलाओं को रहने में भारी परेशानी होती है। 
- सरला देवी कहार, निवासी दुगारी 

दुगारी अस्पताल जिम्मेदार के अभाव में उपेक्षा का शिकार हो रहा है। केंद्र पर पूरी छतें टपक रही है, कक्षों का प्लास्तर उखड़कर सरिए नजर आ रहे है। दीवारो में सिलन आ रही है। यहां पर आगंतुक रोगियों सहित तीमारदारों को यह छत देखकर घबराहट होती है। कही छत नही गिर जाए यहां की नि:शुल्क जांच मशीने लंबे समय से बंद है। समस्या का समाधान होना चाहिए। 
- मुकुट बिहारी दाधीच, स्थानीय युवा

दुगारी अस्पताल में चिकित्सक का लंबे समय से पदरिक्त चल रहा था। जो विभाग ने मुझे डेपोटेशन पर हफ्ते में तीन रोज यहां पर लगा रखा है। इस समस्या को लेकर पहले के चिकित्सक ने बताया नहीं है। यह मेरे को मालूम नहीं है, मैं यहां आया, तत्कालीन समय से सीबीसी मशीन बंद है। 
- डॉ. लालचंद बागड़ी, चिकित्सक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुगारी

Post Comment

Comment List

Latest News

दिल्ली में घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित, चार फ्लाइट जयपुर डायवर्ट दिल्ली में घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित, चार फ्लाइट जयपुर डायवर्ट
राजधानी दिल्ली में सोमवार को घने कोहरे के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। दिल्ली एयरपोर्ट पर दृश्यता कम...
एसआई पेपर लीक : 3 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और डमी कैंडिडेट वीडीओ गिरफ्तार, सेल्फ सरेंडर की अपील
हाईवे पर 6 गाड़ियां भिड़ीं : महिला सहित चार यात्रियों की मौत, नहीं हो पाई मृतकों की शिनाख्त ; कई घायल उदयपुर रेफर
पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग