लापरवाही : कम वोल्टेज से जूझ रहे उपभोक्ता, ग्रामीणों ने की संबंधित विभाग से समस्या का जल्द समाधान की मांग
एक माह से शोपीस बना, लोड कम के लिए लगाया ट्रांसफार्मर
भण्डेड़ा क्षेत्र में बांसी के गणेश कॉलोनी में विद्युत विभाग के घरेलू कनेक्शन के उपभोक्ताओं को लंबे समय से एक ही ट्रॉसफार्मर पर निर्भर है
भण्डेड़ा। भण्डेड़ा क्षेत्र में बांसी के गणेश कॉलोनी में विद्युत विभाग के घरेलू कनेक्शन के उपभोक्ताओं को लंबे समय से एक ही ट्रॉसफार्मर पर निर्भर है। जो उपभोक्ताओं को कम वोल्टेज मिलने से इस गर्मी के मौसम में विद्युत उपकरण भी अच्छी तरह नहीं चल पाते है। संबंधित विभाग की अनदेखी इतनी है कि इस कॉलोनी के लिए वोल्टेज की समस्या को लेकर लगाया ट्रांसफार्मर सहित लाइन अभी तक चालू नही किया है। मजबूरन उपभोक्ता लंबे समय से ही कम वोल्टेज से जूझ रहे है। जानकारी के अनुसार देई रोड़ पर बांसी की गणेश कॉलोनी में जयपुर विद्युत वितरण निगम ने घरेलू कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं के लिए एक ही ट्रांसफार्मर लगा रखा है। इस पर ही विभाग द्वारा हर वर्ष कनेक्शन बढोतरी की जा रही है। जो इस समय लगभग 100 से अधिक कनेक्शनों का भार हो चूका है। ट्रांसफार्मर की क्षमता कम व भार अधिक होने से पर्याप्त वोल्टेज नही मिलने से पंखे सहित कुलर शोपीस बने हुए है। बाशिंदे इस गर्मी के मौसम में परेशानियों का सामना कर रहे है। ग्रामीण वोल्टेज की समस्या को लेकर लंबे समय से मांग करते हुए आ रहे थे। जिसके बाद संबंधित विभाग ने उपभोक्ताओं को कम वोल्टेज की समस्या से निजात दिलवाने को लेकर घरेलू कनेक्शन के लिए एक ट्रांसफार्मर रख रखा है। दूसरे के लिए विद्युत पोल लगा रखे है। वही उपभोक्ताओं के भार को कम करने के लिए अलग लाइन तक लगा दी, पर एक ट्रांसफार्मर नहीं लगाने से मोके पर रखे एक ट्रांसफार्मर से भी कनेक्शन नही किया गया है। एक ट्रांसफार्मर सहित लाइन को लगे एक महिने से अधिक समय व्यतीत हो गया है, पर रखे ट्रांसफार्मर से भी विद्युत सप्लाई नहीं दी जा रही है, जबकि यह मौके पर अभी तक शोपीस बने हुए है। उपभोक्ता इस गर्मी में कम वोल्टेज मिलने से परेशान हो रहे है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से इस समस्या का जल्द समाधान की मांग की है।
इनका कहना है
कम वोल्टेज व ट्रांसफार्मर की समस्या के बारे में जानकारी करता हूँ, एवं कर्मचारियों से बोलता हूँ। जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
- सुनिल सामरिया, जेईएन जयपुर विद्युत विभाग ग्रामीण देई

Comment List