कार से भिडंत में बाइक सवार मां-बेटे और बहू की मौत : मृतक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे
गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही इन्द्रगढ पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना में हताहत लोगों को इन्द्रगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचांया।
इन्द्रगढ। कोटा-लालसोट मेगा हाइवे पर शनिवार दोपहर एक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन जनों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार टोंक जिले के सोंप निवासी महावीर धाकड़ पत्नी सुशीला बाई व मां कैलाश देवी के साथ बाइक से सोंप गांव से करवर गांव रिश्तेदार के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। बीच रास्ते में इन्द्रगढ थाना क्षेत्र के लालपुरा गांव के निकट महावीर की बाइक को कोटा से करौली जा रही कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सुशीला बाई पत्नी महावीर व कैलाशी देवी पत्नी गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई तथा महावीर धाकड़ पुत्र गोविंद गंभीर घायल हो गया।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही इन्द्रगढ पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना में हताहत लोगों को इन्द्रगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचांया। जहां डॉक्टरों ने सुशीला बाई व कैलाशी देवी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल महावीर को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। इन्द्रगढ थानाधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि सोंप निवासी मृतक अपनी पत्नी व मां के साथ मांगलिक कार्यक्रम में करवर जा रहा था, लालपुरा के पास कार की टक्कर से तीनों की मौत हो गई।

Comment List