चोरों ने की ग्रामीणों और पुलिस की नींद हराम
चोरियां बढ़ने से दहशत का माहौल : थानाधिकारी बोले- चोरियों के खुलासे के लिए विशेष टीम बनाई
ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि शीघ्रता से शीघ्र चोरियों पर अंकुश लगाया जाए।
हिंडोली। हिंडोली उपखंड क्षेत्र में बढ़ती चोरियों से लोगों में दहशत का माहौल है और चोर पुलिस से एक कदम आगे हैं। चोरियों की वारदात खोलने के लिए पुलिस के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है। 3 दिन पहले हिंडोली कस्बे में अज्ञात चोरों ने तीन जगह ताले तोड़े थे जिसमें भगवान सोनी के यहां से लाखों का माल लेकर चोर फरार हो गए थे। उसके 2 दिन बाद सोमवार रात को काछोला गांव में सेंध लगाकर दो मकानों में चोरी कर चार लाख से अधिक के गहने व नकदी उड़ा ले गए। जानकारी के अनुसार सोमवार रात को काछोला निवासी महावीर गुर्जर के घर में सेंध लगाकर अज्ञात चोर घुस गए एवं बक्से व अलमारी में रखे सोने ,चांदी के गहने चुरा कर ले गए। वहीं गांव के भोजा गुर्जर के मकान में भी ताला तोड़कर चोर घुस गए वहां से भी नकदी ले गए। सुबह परिजन उठे तो उन्हें घर के पीछे की तरफ सेंध नजर आई। बाद में अंदर कमरे में जाकर देखा तो बक्से अलमारी खुली हुई थी एवं गहने चोरी हो गए थे। इस मामले की जानकारी मिलने पर गांव के लोग एकत्र हिण्डोली पुलिस को सूचना दी। गांव के देव लाल गुर्जर का कहना है कि महावीर गुर्जर काफी गरीब है। उसकी भांजी के गहने उसके पास रखे थे। उसे चोर ले जाने से उसकी हालात काफी खराब हो गई हैं। पीड़ित का कहना है कि पेज की बावड़ी पुलिस को सूचना दी। लेकिन दोपहर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
चोरियों पर अंकुश लगाना जरूरी
ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि शीघ्रता से शीघ्र चोरियों पर अंकुश लगाया जाए। अज्ञात चोर लोगों के लाखों माल चुरा लिया है। जो लोग बहुत ही मेहनत से यह सब कुछ जोड़कर अपने परिवार को चला रहे है। ऐसे में यह अज्ञात चोर लोगों के माल पर हाथ साफ कर रहे है जिससे क्षेत्र में भय बना हुआ है।
चोरियां बनी पुलिस के लिए सिरदर्द
क्षेत्र में बढ़ती चोरियों से पुलिस परेशान है। दो दिन पहले हिंडोली मुख्यालय पर चोरियां हुई। दो दिन बाद काछोला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर चोर लाखों का माल ले उड़े इतना ही नहीं हिंडोली उपखंड क्षेत्र के दबलाना थाना क्षेत्र में भी लगातार चोरियां हो रही है। मकान सूने नहीं छोड़ सकते। बढ़ती चोरियों से ग्रामीण और कस्बे वासियों में भारी रोष व्याप्त है। अब ग्रामीणों का मानना है कि मकान को सूना नहीं छोड़ा जा सकता है। बाहर जाना हो तो परिवार के एक सदस्य का घर में मौजूद रहना जरूरी हो गया है।
ग्रामीणों का दर्द
बढ़ती चोरियों से लेकर परेशान हैं। अब घर सूना छोड़ने में डर लगता है।
- भगवान सोनी, ग्रामीण
चोरों ने अब ग्रामीण क्षेत्र का रुख कर लिया है। ग्रामीण दिन में खेत पर काम करते है और शाम को गहरी नींद आने पर चोर उनको माल चुरा ले जाते हैं।
- महावीर गुर्जर, पूर्व सरपंच काछोला
चालान शुदा चोरों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। चोरियों को लेकर टीमें गठित की गई है। चोरियां खोलने का भरसक प्रयास कर रहे हैं।
- मुकेश मीणा, थानाधिकारी, हिंडोली
Comment List