धौलपुर जिले से कुम्भ गए श्रद्धालुओं की पिकअप से कार टकराई, हादसे मेंं दो भाइयों समेत तीन की मौत, आठ गम्भीर घायल

यूपी में कानपुर से 40 किलोमीटर दूर हादसा

धौलपुर जिले से कुम्भ गए श्रद्धालुओं की पिकअप से कार टकराई, हादसे मेंं दो भाइयों समेत तीन की मौत, आठ गम्भीर घायल

हादसा उस समय हुआ जब पिकअप को सड़क किनारे खड़ा कर कुछ श्रद्धालु टॉयलेट करने चले गए, वहीं कुछ लोग गाड़ी के पीछे खड़े थे।

धौलपुर। कुंभ स्थान के लिए धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र के गांव सकतपुर और फूलपुर से पिकअप में सवार होकर निकले 20 श्रद्धालुओं की पिकअप सुबह कानपुर से करीब 40 किलोमीटर आगे फतेहपुर गांव के निकट तेज रफ्तार कार से भिड़ गए। 2 सगे भाई समेत 3 जनों की मौत हो गई, वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए नकदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा उस समय हुआ जब पिकअप को सड़क किनारे खड़ा कर कुछ श्रद्धालु टॉयलेट करने चले गए, वहीं कुछ लोग गाड़ी के पीछे खड़े थे। तभी एक इनोबा कार ने पहले बस को टक्कर मारी, इसके बाद पिकअप में पीछे से टक्कर मार दी।

सुबह शवों के गांव पहुंचने पर मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सकतपुर निवासी अशोक त्यागी ने बताया कि दुर्घटना में जसवंत सिंह बघेला पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी सकतपुर मनियां और उसके भाई श्रीराम तथा इनके मौसा प्रेम सिंह पुत्र जोखी निवासी खरगपुर वसई नवाब की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार सकतपुर एवं फूलपुर गांव के लोगों का दल पिकअप गाड़ी से महाकुंभ प्रयागराज गया हुआ था। जिसमें करीब 17 लोग सकतपुर गांव के और अन्य फूलपुर गांव के थे। घटना शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे हुई।  मृतक के भाई राजेन्द्र कुमार ने बताया कि उसके भाई जसवंत सिंह के 3 बच्चे और श्रीराम के 2 बेटे एवं 3 बेटी हैं। 29 अप्रैल को श्रीराम व राजेन्द्र की 1-1 बेटी की शादी थी। लेकिन बेटी के हाथ पीले करने से पहले ही श्रीराम दुनिया को अलविदा कह गया है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

होली फाग महोत्सव और हास्य कवि सम्मेलन आयोजित, चंग की थाप पर महिलाओं ने किया नृत्य होली फाग महोत्सव और हास्य कवि सम्मेलन आयोजित, चंग की थाप पर महिलाओं ने किया नृत्य
सभा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस रावत ने अतिथियों का और उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया। 
भारत ने तीसरी बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी : न्यूजीलैंड को फाइनल में 4 विकेट से हराया, रोहित प्लेयर ऑफ द मैच, रचिन प्लेयर ऑफ द सीरीज
रंगों की रौनक में रंगेंगे मेहमान : जयपुर में धुलंडी फेस्टिवल का पर्यटकों पर चढ़ेगा खुमार, 14 मार्च को खासाकोठी में होगा धुलंडी महोत्सव
नई दिल्ली हवाई अड्डे पर धरा गया था सुकेश यादव, वियतनाम भागने की योजना विफल
पूछताछ के बहाने 48 साल के कांस्टेबल ने 32 साल की महिला से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निगम अधिकारियों का दौरा, सूरजपोल क्षेत्र से 200 किलो प्लास्टिक जब्त
होली रो धमाल, अब की बार उड़े देशी गुलाल : मार्केट में सिर्फ मेड इन इंडिया, चाइनीज पिचकारियों और कलर्स का बहिष्कार