विधानसभा में राज्यपाल और डोटासरा में बहस, राज्यपाल ने दिया तल्ख अंदाज में जबाव
मेरा कर्तव्य है और हर जिले में जाकर बैठकें करूंगा : डोटासरा
राजस्थान विधानसभा में सत्र शुरू होने के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पढ़ने के दौरान कांग्रेस विधायक गोविन्द डोटासरा के बीच में बोलने पर राज्यपाल और डोटासरा में बहस हो गई
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में सत्र शुरू होने के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पढ़ने के दौरान कांग्रेस विधायक गोविन्द डोटासरा के बीच में बोलने पर राज्यपाल और डोटासरा में बहस हो गई। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने भी डोटासरा को तल्ख लहजे में जबाव दिया।
दरअसल, राज्यपाल अभिभाषण में जिलेवार बैठक करने की बात कह रहे थे। इस बीच डोटासरा नेखड़े होकर कहा कि सरकार तो बैठकें नही कर रही और आप जिलों में जाकर बैठकें कर रहे हैं। इस पर राज्यपाल बागड़े ने तल्ख लहजे में डोटासरा से कहा कि बिल्कुल बैठकें करूंगा। यह मेरा कर्तव्य है और हर जिले में जाकर बैठकें करूंगा। राजस्थान विधानसभा में सम्भवतः यह पहला मामला है जब टोकाटोकी होने पर राज्यपाल ने किसी विधायक को व्यक्तिगत रूप से जबाव दिया है। वंही विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस ने अभिभाषण के दौरान हंगामा नहीं करने पर सहमति जताई।
Comment List