103 जिला शिक्षा अधिकारियों के तबादले, अधिकांश सीबीईओ के खाली पदों पर

103 जिला शिक्षा अधिकारियों के तबादले, अधिकांश सीबीईओ के खाली पदों पर

विभाग ने संयुक्त निदेशक, उपनिदेशक और जिला शिक्षा अधिकारियों के पदस्थापना आदेश जारी किए हैं।

जयपुर। शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर 103 जिला शिक्षा अधिकारियों को पदस्थापना किया । इनमें से अधिकांश को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) के खाली पदों पर लगाया है। 

शिक्षा विभाग ने शिक्षा अधिकारियों के पदस्थापना आदेश मंगलवार देर रात जारी कर दिए। विभाग ने संयुक्त निदेशक, उपनिदेशक और जिला शिक्षा अधिकारियों के पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई सूची में रविंद्र कुमार डीईओ मुख्यालय सैकेंडरी जयपुर और जगदीश नारायण मीणा डीईओ मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा जयपुर का पद भार संभालेंगे। रामचंद्र पिलानिया अब डीईओ सैकंडरी मुख्यालय सीकर की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी प्रकार बीकानेर के उप निदेशक कार्यालय में कार्यरत सुनीता चावला को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में जिम्मेदारी दी गई है। वीना सौलंकी को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में लगाया गया है तो, रमेश कुमार ढल्ला को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में पदस्थापित किया है।

प्रदेश में कई जिलों के डीईओ इस आदेश के बाद बदले हैं। इसमें अमृतलाल कलाल डीईओ (मुख्यालय) सेकंडरी डूंगरपुर, वासुमित्र सोनी डीईओ (मुख्यालय), सेकंडरी प्रतापगढ़, केसरदान रतनू डीईओ (मुख्यालय),प्रारंभिक शिक्षा  बाड़मेर, जगदीश नारायण मीणा डीईओ (मुख्यालय), प्रारंभिक शिक्षा  जयपुर, गंगा कलावत को डीईओ (मुख्यालय) , सेकंडरी सिरोही, सेकंडरी धोलपुर, राजेश कुमार कटारा डीईओ (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा  डूंगरपुर, रामकिशन बैरवा को डीईओ (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा  भरतपुर, नेकीराम को डीईओ (मुख्यालय) एलीमेंट्री अलवर, मदनलाल पंवार को डीईओ (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा  पाली, नत्थूलाल खटीक को डीईओ (मुख्यालय), सेकंडरी सवाई माधोपुर, रविंद्र कुमार को डीईओ (मुख्यालय), सेकंडरी जयपुर, भरतलाल मीणा को डीईओ (मुख्यालय), सेकंडरी करौली, अनिल कुमार अग्रवाल को डीईओ (मुख्यालय), प्रारंभिक शिक्षा  बीकानेर, कृष्णा शर्मा को डीईओ (मुख्यालय), एलीमेंट्री दौसा, शैलेंद्र कुमार भट्‌ट को डीईओ (हेडक्वार्टर) एलीमेंट्री बांसवाड़ा, सुरेंद्र सिंह भाटी को डीईओ (मुख्यालय), सेकेंडरी बीकानेर, निसार अहमद खान को डीईओ (मुख्यालय) सेकंडरी चूरू,मुकेश पालीवाल को डीईओ (मुख्यालय), सेकंडरी उदयपुर, अरविन्द शर्मा को डीईओ (मुख्यालय), हंसराज को डीईओ (मुख्यालय) सेकंडरी हनुमानगढ़, लालचंद नेहलिया को डीईओ (मुख्यालय) एलीमेंट्री, संतोष को डीईओ (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा जोधपुर, योगेशचंद्र पारीक को डीईओ (मुख्यालय) एलीमेंट्री भीलवाड़ा, कृष्ण कुमार शर्मा को डीईओ (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा  कोटा, महेशचंद्र अमेटा को डीईओ (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा  प्रतापगढ़, सुरेंद्र सिंह शेखावत को डीईओ (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा  नागौर, गिरिजेश कांत शर्मा को डीईओ (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा  गंगानगर,सुरेश कुमार महरिया को डीईओ (मुख्यालय) सेकेंडरी नागौर, रविंद्र कुमार लाटा को डीईओ ,लीगलद्ध जयपुर, वीरेंद्र सिंह यादव को डीईओ (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा  उदयपुर, केदार गिरी गोस्वामी को डीईओ (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा  धोलपुर, बंशीलाल कीर को डीईओ (मुख्यालय) सेकंडरी भीलवाड़ा, मनोज कुमार ढाका को डीईओ (मुख्यालय) एलीमेंट्री झुंझुंनूं, भंवर सिंह को डीईओ (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा सिरोही, रामचंद्र पलानिया को डीईओ(मुख्यालय) सेकंडरी सीकर, अमृत लाल को डीईओ (मुख्यालय) सेकंडरी जोधपुर, धर्मेंद्र कुमार जाटव को डीईओ (मुख्यालय) सेकंडरी अजमेर के पद पर लगाया गया है।जयपुर ग्रामीण जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मुख्यालय के पद पर कृष्णा पाल सिंह को, झोटवाड़ा सिटी में सीबीईओ के पद पर अमित कुमार गर्ग को लगाया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा
जयपुर दक्षिण पुलिस ने रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषभ रंजन...
दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब : शहर के कई हिस्सों में कोहरे से दृश्यता कम, लोगों को सांस लेने में परेशानी
सूरत की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, बचाव राहत कार्य जारी
IndiGo ने जारी की एडवाइजरी, यात्रा के दौरान इन बातों का ध्यान रखने की दी सलाह, जानें
Weather Update : प्रदेश में कोहरे का असर, घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी
असर खबर का - सिलेहगढ़ रोड का मरम्मत कार्य शुरू
‘ऑस्कर 2026’ में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट हुई करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’, फिल्म ने टॉप 15 फिल्मों में बनाई अपनी जगह