183 आरएएस के तबादले, 17 दिन बाद 80 की फिर बदली

24 एडीएम, 66 एसडीएम बदले गए, मंत्री कन्हैयालाल के एसए, मंत्री संजय के पीएस का तबादला 

183 आरएएस के तबादले, 17 दिन बाद 80 की फिर बदली

सीएमओ जेएस जसवंत बीकानेर, राजेश आरटीडीसी के कार्यकारी निदेशक, राजेन्द्र खेल परिषद के सचिव बने

जयपुर। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर 183 आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। हाल ही में सरकार ने 5 सितम्बर को 386 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए थे। उनमें से कई आरएएस अधिकारियों ने नए पदों पर ज्वाइनिंग नहीं की थी, उनमें से भी करीब 80 आरएएस अधिकारियों की फिर से इस सूची में बदली कर दी गई है।

जिलों में लगे एडीएम और एसडीएम को बड़ी संख्या में इधर-उधर किया गया है। कुल 24 एडीएम और 66 एसडीएम को बदला गया है। वहीं एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री के लगे आरएएस भी बदले हैं। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के स्पेशल असिस्टेंट लोकेश कुमार को हटाकर उनके ही जलदाय विभाग में संयुक्त सचिव लगाया गया है। वहीं उनके स्पेशल असिस्टेंट के पद पर विभाग में उपसचिव का जिम्मा देख रहे शंकरलाल सैनी को लगाया है।

वन राज्य मंत्री संजय शर्मा के निजी सचिव डॉ. भास्कर विश्नोई को पाली में राजस्व अपील अधिकारी बनाया है। सीएमओ में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत जसवंत सिंह को बीकानेर में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त का जिम्मा दिया गया है। महिला अधिकारिता विभाग में अतिरिक्त निदेशक के पद पर कार्य कर रहे राजेश सिंह को आरटीडीसी में कार्यकारी निदेशक, राजस्थान खेल परिषद में सचिव सुनील भाटी को उच्च शिक्षा में अतिरिक्त निदेशक, खेल परिषद में जोधपुर के एडीम का पद संभाल रहे राजेन्द्र सिंह को और संस्कृत शिक्षा विभाग के आयुक्त पद पर प्रियंका जोधावत को, अतिरिक्त महानिरीक्षक पंजीयन में विवेक कुमार, अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में रामलाल गुर्जर, अतिरिक्त आयुक्त नीति आबकारी विभाग उदयपुर में प्रदीप सिंह सांगावत, दाताराम को सामान्य प्रशासन विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर लगाकर बड़ा जिम्मा दिया गया है।

चार यूनिवर्सिटीज बीकानेर तकनीकी यूनिवर्सिटी, संस्कृत यूनिवर्सिटी, शेखावटी यूनिवर्सिटी, कृषि यूनिवर्सिटीज के रजिस्ट्रार भी बदले गए हैं। जानकारी के अनुसार तबादलों में सरकार ने क्षेत्रीय विधायकों, नेताओं की अनुशंसा को तवज्जो दी है। वहीं जिन क्षेत्रों में उपचुनाव है, उन जिलों में भी बड़े स्तर पर तबादले हुए हैं। 

Read More राजस्थान पुलिस अकादमी में भव्य दीक्षांत समारोह, 317 महिला ले रही कांस्टेबल वतन सेवा की शपथ

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प