सरकारी स्कूल के 241 बच्चों ने पहली हवाई यात्रा की : प्रधानमंत्री संग्रहालय, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, इंडिया गेट जैसे राष्ट्रीय स्थलों का किया दौरा
वास्तविक दुनिया को देखें, समझें और अनुभव करें
संस्था के एरिया कन्वीनर सतीश लश्करी, राजस्थान चेयरमैन अनुतोष संचेती और राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन देव सिंह ने इसमें पूरा सहयोग दिया।
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट सोमवार को एक ऐतिहासिक और भावनात्मक क्षण का साक्षी बना, जब 241 सरकारी स्कूलों के बच्चों ने जीवन की पहली हवाई यात्रा का अनुभव लिया। राउण्ड टेबल इण्डिया जयपुर चैप्टर की ओर से बच्चों को दिल्ली भ्रमण के बाद फ्लाइट से जयपुर लाया गया। बच्चों ने दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्रहालय, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन और इंडिया गेट जैसे राष्ट्रीय स्थलों का दौरा करने के बाद, इन बच्चों ने एयर इंडिया की फ्लाइट से जयपुर लौटते हुए अपने सपनों को उड़ान दी। चैप्टर के अध्यक्ष टेबलर वैभव अग्रवाल ने बताया कि बच्चे सिर्फ किताबों तक सीमित न रहें, बल्कि वास्तविक दुनिया को देखें, समझें और अनुभव करें।
यह यात्रा उन्हें प्रेरणा देगी कि वे किसी भी ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं। संस्था के एरिया कन्वीनर सतीश लश्करी, राजस्थान चेयरमैन अनुतोष संचेती और राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन देव सिंह ने इसमें पूरा सहयोग दिया। इसमें टेबलर निमिष अरोड़ा, आकाश अग्रवाल, अनिरुद्ध देववन, यशवंत धामानी, अंकुर गुप्ता ने सक्रिय भूमिका निभाई। बच्चों की आंखों में जो चमक थी,वह इस बात का संकेत है कि आने वाला भारत आत्मबल से भरपूर और उड़ान भरने को तैयार है।
Comment List