राजस्थान के 260 बांध लबालब, कुल जलभराव 76.02% तक पहुंचा
कोटा संभाग सबसे आगे, 90.89% भराव; जयपुर, बांसवाड़ा में भी स्थिति संतोषजनक
राजस्थान में इस बार मानसून ने अच्छी बारिश दी है, जिसका सीधा असर राज्य के बांधों में देखने को मिला है
जयपुर। राजस्थान में इस बार मानसून ने अच्छी बारिश दी है, जिसका सीधा असर राज्य के बांधों में देखने को मिला है। राज्य के बांधों में अब तक कुल भराव क्षमता का 76.02 प्रतिशत पानी भर चुका है। खास बात यह है कि इस वर्ष अब तक 260 बांध पूरी तरह लबालब हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में ही 7 बांधों का जलस्तर अपनी अधिकतम सीमा पर पहुंचा है।
पिछले साल की तुलना में इस बार बांधों में 35 प्रतिशत अधिक पानी आया है। अकेले इस मानसून में 32.68 प्रतिशत जल भराव हुआ है। क्षेत्रवार बात करें तो कोटा संभाग 90.89% भराव के साथ सबसे आगे है। जयपुर संभाग में 78.32%, बांसवाड़ा में 78.55%, भरतपुर में 54.10%, जोधपुर में 53.53% और उदयपुर संभाग में 50.79% जल भराव दर्ज किया गया है। यह स्थिति राज्य के जल संसाधनों के प्रबंधन और आगामी महीनों में सिंचाई व पेयजल आपूर्ति के लिहाज से राहत भरी मानी जा रही है।

Comment List