राजस्थान में 4 दिन का एडवेंचर, 50 बाइकर्स करेंगे रोमांचक सफ़र
पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न एसोसिएशन्स, संस्थाओ के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे
पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से मैसर्स हंटर हाइकर्स 4 दिवसीय मानसून मैडनेस राइड इवेंट का आयोजन करेगा
जयपुर। पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से मैसर्स हंटर हाइकर्स 4 दिवसीय मानसून मैडनेस राइड इवेंट का आयोजन करेगा। इवेंट के आयोजनकर्ता कुणाल सिंह ने बताया कि यह राइड राजस्थान में एडवेंचर टूरिस्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 14 अगस्त को होटल खासा कोठी भारत पर्यटन जयपुर कार्यालय से शुरू होगी। इसमें करीब 45 - 50 बाइक राइडर्स हिस्सा लेंगे जो अरावली की पहाड़ियों में स्थित टॉडगढ़, राओली वाइल्डलाइफ सेंचुरी, गोरम घाट, भीलबेरी वॉटरफॉल, कामलीघाट होते हुए कुम्भलगढ़, हल्दीघाटी, शिवालिक बांध, चित्तौडग़ढ़, बस्सी वाइल्डलाइफ सेंचुरी, मेनाल, मोतीसागर बांध का भ्रमण करेंगे।
इस इवेंट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मानसून में बाइक राइडर्स के लिए एडवेंचर टूरिज्म गतिविधि के लिए नए रुट को विकसित करना है। पर्यटक सूचना अधिकारी त्रिलोक तंवर ने बताया कि भारत सरकार की पहल हर घर तिरंगा के अंतर्गत ये बाइक राइडर्स तिरंगा राइड में अपनी बाइक्स पर तिरंगा झंडा भी लेकर रवाना होंगे। इस अवसर पर पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न एसोसिएशन्स, संस्थाओ के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

Comment List