सेप्टिक टैंक में सफाई करने उतरे 4 मजदूरों की मौत
ऊन फैक्ट्री में बने सेप्टिक टैंक की सफाई करने टैंक में उतरे
बीछवाल थाना क्षेत्र के करणी इंडस्ट्रियल एरिया में भगवानमल सुराणा की ऊन फैक्ट्री में बने सेप्टिक टैंक की सफाई करने टैंक में उतरे चार श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई।
बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र के करणी इंडस्ट्रियल एरिया में भगवानमल सुराणा की ऊन फैक्ट्री में बने सेप्टिक टैंक की सफाई करने टैंक में उतरे चार श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई। मारे गए श्रमिकों में बीकानेर निवासी लालचंद, कालूराम, चोरुलाल तथा बिहार मूल के कृष्णा राम शामिल हैं। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार सेप्टिक टैंक में कार्बन डाई आॅक्साइड बन चुकी थी। सफाई के लिए टैंक में उतरा एक मजदूर टैंक के अंदर ही बेहोश हो गया।
उसकी सहायता के लिए दो और श्रमिक साथी टैंक में उतरे। इस दौरान तीनों ही श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई। ऊन फैक्ट्री के कर्मचारी कृष्णाराम ने तीनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन प्रयास के दौरान कृष्णाराम भी मौत का शिकार बन गया। आसपास के लोगों ने अचेत पड़े चारों मजदूरों को टैंक से बाहर निकलवाया। सभी को पीबीएम अस्पताल लाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने चारों श्रमिकों को मृत घोषित कर दिया।
हॉस्पिटल के बाहर पुलिस तैनात
हॉस्पिटल के बाहर पुलिस तैनात की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार और सीओ सदर पवन भदौरिया ने मौके पर पहुंचकर हालात जाने हैं। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने घटना पर शोक जताया है।
राज्यपाल-गहलोत ने दुख जताया
राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर के बीछवाल क्षेत्र में करनी इंडस्ट्रियल एरिया में ऊन फैक्टी में गैस रिसाव की घटना में चार श्रमिकों की मृत्यु पर अत्यंत दुख जताया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी घटना पर दुख जताया।

Comment List