पिकअप और आटा चक्की चोरी करने वाले 4 चोर गिरफ्तार, इनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद 

सस्ते भावों में बेचता है

पिकअप और आटा चक्की चोरी करने वाले 4 चोर गिरफ्तार, इनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद 

शाहपुरा में मोटर गर्राजो में ले जाकर पीकअप के पार्ट्स को मुताबिक डिमाण्ड के अलग-अलग मोटर गैराज के मालिकों को सस्ते भावों में बेच देता है।

जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार को पिकअप और आटा चक्की चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सरगना सुनील सैनी के विरुद्ध पूर्व में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। इनके कब्जे से चोरी की पिकअप, उनके पार्ट्स, इंजन, चैसिस, बॉडी बरामद की है। चोर चोरी की पिकअप की कटिंग के लिए विराट नगर और शाहपुरा में वर्कशॉप बनाकर हब की तरह उपयोग कर रहे थे। पूछताछ में चोरों ने छह पिकअप व 30 आटा चक्की चोरी करना कबूल किया है। 

पुलिस ने आरोपित सुनील कुमार पुत्र (35) सुल्ताना झुंझुनूं हाल नींदड रोड हरमाड़ा, लालाराम सैनी (35) विराट नगर जयपुर ग्रामीण हाल संचालक सैनी मोटर बस स्टैण्ड विराट नगर, ओमप्रकाश कुमावत (45) शाहपुरा जयपुर ग्रामीण और संजय जांगिड़ उर्फ संजू (31) शाहपुरा जयपुर ग्रामीण हाल संचालक विश्वकर्मा मोटर बॉडी वर्कशॉप शाहपुरा को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि 18 माच 2025 को राजेश बाजिया ने रिपोर्ट दी कि 16 मार्च की शाम को पांच बजे उसकी बोलेरो गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी। 17 मार्च को चोर उसकी पिकअप को चोरी कर ले गए। घटना स्थल से लगभग 70-80 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए और जाटावाली इण्डस्ट्रीज एरिया पहुंचे, जहां पर मुखबिर की सूचना पर पूर्व से चोरी के प्रकरणों में जेल जा चुका सुनील वाहन चोरी में सक्रिय मिला। पता चला कि सुनील पिकअप चोरी कर शाहपुरा और विराट नगर में सस्ते भावों में बेचता है। इस पर सुनील को पकड़कर पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल कर लिया। इसके बाद सुनील के अन्य साथियों को पकड़ लिया। सुनील सैनी के विरुद्ध पूर्व में आर्म्स एक्ट सहित प्रकरण सुलताना झुंझुनूं के रिकार्ड में दर्ज हैं।

ऐसे करता है चोरी 
सुनील सैनी बचपन से चोरी करने अपराधी है। वह सुदामापुरी कॉलोनी नीदड़ रोड हरमाड़ा में किराए से रहता है और विश्वकर्मा फैक्ट्री एरिया में मजदूरी करता है, जिसने विराट नगर व शाहपुरा में मोटर गैराज के मालिकों से सम्पर्क कर उनकी डिमाण्ड अनुसार मॉडल की पिकअप की रैकी कर पिकअप चोरी कर कच्चे रास्तों से टॉल प्लाजा बचाते हुए विराट नगर व शाहपुरा में मोटर गर्राजो में ले जाकर पीकअप के पार्ट्स को मुताबिक डिमाण्ड के अलग-अलग मोटर गैराज के मालिकों को सस्ते भावों में बेच देता है।

Read More जमीन के बंटवारे को लेकर परिजनों में लाठी-भाटा जंग : एक व्यक्ति की चोट लगने से मौत, दो महिलाओंं समेत चार घायल

 

Read More वीर तेजाजी मंदिर मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने पर टीकाराम जूली ने दी प्रतिक्रिया, कहा- धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे सरकार

Tags: thieves

Post Comment

Comment List

Latest News

नगर निगमों के एकीकरण पर गहलोत ने किया सरकार पर हमला, कहा- हमारी सरकार के दौरान बनाए गए नगर निगमों और नगर पालिकाओं की संख्या को घटाया जा रहा   नगर निगमों के एकीकरण पर गहलोत ने किया सरकार पर हमला, कहा- हमारी सरकार के दौरान बनाए गए नगर निगमों और नगर पालिकाओं की संख्या को घटाया जा रहा  
प्रदेश सरकार के तीन नगर निगमों के एकीकरण के फैसले का विरोध पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया है
किशोर सागर तालाब में एक साथ 9 कॉर्मोरेंट पक्षी मिले अचेत, 1 की मौत
वीर तेजाजी मंदिर मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने पर टीकाराम जूली ने दी प्रतिक्रिया, कहा- धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे सरकार
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ : 16 नक्सलियों के शव बरामद, ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद 
अज्ञात लोगों ने तेजाजी मंदिर में तोड़ी मूर्तियां, गहलोत ने कहा- आस्था के साथ खिलवाड़ अस्वीकार्य, दोषियों की पहचान कर सरकार करें कार्रवाई 
अफगानिस्तान ने ईद-उल-फित्र पर 2 हजार से अधिक कैदियों की रिहाई, सभी कैदियों के थे हल्के मामले
अज्ञात लोगों ने तोड़ी तेजाजी महाराज की मूर्ति : प्रदर्शनकारियों ने सड़क जामकर किया विरोध, बस में भी की तोड़फोड़