जलदाय में केंद्रीयकृत वस्तुओं पर 57.97 करोड़ का बकाया भुगतान, जयपुर व जोधपुर शीर्ष पर
सरकारी योजनाओं की वित्तीय स्थिति पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा
जलदाय विभाग के विभिन्न एसीई क्षेत्रों पर केंद्रीयकृत वस्तुओं के लिए कुल 57.97 करोड़ से अधिक का भुगतान बकाया है
जयपुर। जलदाय विभाग के विभिन्न एसीई क्षेत्रों पर केंद्रीयकृत वस्तुओं के लिए कुल 57.97 करोड़ से अधिक का भुगतान बकाया है। वित्तीय वर्ष की समीक्षा में सामने आया कि जयपुर द्वितीय क्षेत्र पर सबसे अधिक 6.49 करोड़, इसके बाद जोधपुर द्वितीय पर 6.30 करोड़ का बकाया है।
सूची के अनुसार, अजमेर क्षेत्र पर 4.94 करोड़, भरतपुर पर 4.63 करोड़, और कोटा पर 4.14 करोड़ की राशि लंबित है। वहीं, अलवर और उदयपुर क्षेत्र पर क्रमशः 1.10 करोड़ और 2.44 करोड़ का बकाया दर्शाया गया है। सबसे कम भुगतान बीकानेर क्षेत्र से है, जो 3.39 लाख है। इसके अतिरिक्त, सीई एसपी प्रोजेक्ट के अंतर्गत 3.45 करोड़ का भुगतान बाकी है। यह आंकड़े विभागीय प्रशासन की ओर से प्रस्तुत किए गए हैं और इनसे सरकारी योजनाओं की वित्तीय स्थिति पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि समय रहते भुगतान नहीं किया गया, तो योजनाओं की कार्यप्रणाली पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। विभागीय अधिकारियों से शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Comment List