एनआरआई से दुर्व्यवहार मामले में कस्टम अधिकारियों पर कार्रवाई, एयरपोर्ट के एसी और डीसी का तबादला
आईसीडी अलवर खाटूवास व भिवाड़ी तबादला किया है
शंकर रमन बीपी का एयरपोर्ट से जयपुर जैम स्टोन एक्सचेंज, सहायक आयुक्त आर के मीना का एयरपोर्ट से आईसीडी अलवर खाटूवास व भिवाड़ी तबादला किया है।
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर दुबई निवासी एनआरआई कपड़ा किंग नाम से मशहूर रीगल समूह के अध्यक्ष वासु श्राफ के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामना आया है। श्राफ ने एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों पर जांच के नाम पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था और इसके बाद मामला बढ़ने पर कस्टम्स आयुक्त कार्यालय ने शनिवार को एयरपोर्ट पर तैनात चारों अधिकारियों का तबादला कर दिया है। आयुक्त कार्यालय ने कुल 16 सहायक आयुक्त व उपायुक्तों के तबादले किए गए हैं। इनमें एयरपोर्ट पर कार्यरत सहायक आयुक्त राजीव कुमार सिंह का कोटा व भीलवाड़ा आईसीडी, सहायक आयुक्त प्रेमराज मीना का एयरपोर्ट से आईसीडी धानक्या, सहायक आयुक्त शंकर रमन बीपी का एयरपोर्ट से जयपुर जैम स्टोन एक्सचेंज, सहायक आयुक्त आर के मीना का एयरपोर्ट से आईसीडी अलवर खाटूवास व भिवाड़ी तबादला किया है।
ये है मामला: श्राफ ने आरोप लगाया है कि वे 11 अप्रेल को जयपुर पहुंचे थे। उन्हें सीकर के फतेहपुर जाना था। जब वे एयरपोर्ट पर उतरे तो उनके हाथ में पहनी हुई 35 लाख रुपए की सोने की रोलेक्स घड़ी को कस्टम अधिकारियों ने जब्त कर लिया और घड़ी की कस्टम ड्यूटी जमा करने की बात कही। जबकि श्राफ ने अधिकारियों को समझाया कि उनकी घड़ी 10 साल पुरानी है और वो पहले ही कस्टम ड्यूटी जमा करा चुके हैं। श्राफ व्हीलचेयर पर थे और इसके बावजूद उन्हें करीब पांच घंटे तक जांच के नाम पर बैठाए रखा। साथ ही उनकी घड़ी भी नहीं लौटाई। कस्टम अधिकारियों ने श्राफ से कहा कि अब उनके उच्चाधिकारी ही इस पर फैसला करेंगे। श्राफ 16 अप्रेल को दुबई लौट गए लेकिन उन्हें घड़ी नहीं दी गई।

Comment List