अतिक्रमणों पर जेडीए ने की कार्रवाई, कृषि भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनियां ध्वस्त
कॉलोनियों में किए गए निर्माणों को ध्वस्त कर दिया
ग्राम मानसिंहपुरा में करीब चार बीघा एवं उसके पास ही करीब तीन बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बसाई जा रही तीन कॉलोनियों में किए गए निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।
जयपुर। शहर में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों को लेकर की जा रही कार्रवाई के दौरान जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने विभिन्न इलाकों में 22 बीघा कृषि भूमि पर बसाई जा रही 5 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने बताया कि जोन 11 स्थित ग्राम पीपला भरत सिंह में करीब चार बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवाए बसाई जा रही कृष्णा वाटिका, ग्राम मानसिंहपुरा में करीब चार बीघा एवं उसके पास ही करीब तीन बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बसाई जा रही तीन कॉलोनियों में किए गए निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।
इसी प्रकार जोन 14 स्थित ग्राम सिमलिया के पास वाटिका से सिमलिया रोड पर करीब आठ बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर श्याम सांई रेजीडेन्सी के नाम एवं ग्राम सुशावतो की ढाणी बीलवा कला राधा स्वामी सत्संग के पीछे करीब तीन बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर अवैध रूप से बसाई गई कॉलोनियों को ध्वस्त किया।
Comment List