प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए कार्य योजना तैयार, पहले चरण में एक हजार ग्राम पंचायतों का चयन
पंचायत समिति स्तर पर प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट यूनिट स्थापित की जा रही
ग्रामीण क्षेत्र में लगने वाले मेलों, पदयात्राओं. धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए सरकार ने कार्य योजना तैयार की है
जयपुर। ग्रामीण क्षेत्र में लगने वाले मेलों, पदयात्राओं. धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए सरकार ने कार्य योजना तैयार की है। योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत मे बर्तन बैंक स्थापित किया जाएगा। प्रथम चरण में एक हजार ग्राम पंचायतों को एक-एक लाख रूपए के बर्तन उपलब्ध करवाए जाएंगे।
बीजेपी विधायक अजय सिंह के एक सवाल के जवाब में सरकार की ओर से ये जानकारी दी गई है। सरकार की ओर से बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए प्लास्टिक के स्थान पर स्टील के बरतनों का प्रयोग करने के उद्देश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायत मे बर्तन बैंक स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए प्रथम चरण में एक हजार ग्राम पंचायतों को एक-एक लाख रूपये के बर्तन उपलब्ध करवाए जाएंगे। प्लास्टिक कचरे के सुरक्षित निपटान हेतु पंचायत समिति स्तर पर प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट यूनिट स्थापित की जा रही है।
Comment List