राजस्थान के 18 और रजिस्टर्ड गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को हटाने की कार्यवाही शुरू
पिछले 6 साल से कोई चुनाव नहीं लड़ा
निर्वाचन आयोग की सूची में शामिल ऐसे राजनीतिक दलों को सूची से बाहर करने की कार्यवाही शुरू हो गई है, जिन्होंने पिछले 6 साल से कोई चुनाव नहीं लड़ा है।
जयपुर। निर्वाचन आयोग की सूची में शामिल ऐसे राजनीतिक दलों को सूची से बाहर करने की कार्यवाही शुरू हो गई है, जिन्होंने पिछले 6 साल से कोई चुनाव नहीं लड़ा है। राजस्थान में ऐसे 18 रजिस्टर्ड गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों पर यह कार्यवाही शुरू हुई है। इन दलों को अपना पक्ष रखने के लिए सूचना दी जा रही है।
निर्वाचन आयोग के इस अभियान में पहले चरण में देशभर में 334 राजनीतिक दलों को सूची से बाहर किया गया, जिनमें राजस्थान के 9 राजनीतिक दल शामिल थे। अभियान के दूसरे चरण में 476 दलों की पहचान की गई है, जिनमें राजस्थान के 18 राजनीतिक दल शामिल हैं। इन दलों को सूची से बाहर करने से पहले उस राज्य के संबंधित मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सामने सुनवाई के मौका दिया जाएगा। सुनवाई के बाद सम्बंधित मुख्य निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट पर भारत निर्वाचन आयोग दल को सूची से बाहर करने पर निर्णय लेगा।
राजस्थान में इन 18 पार्टियों को सुनवाई का मौका :
अखंड समता पार्टी, अवामी आमजन पार्टी, भारत नव निर्माण पार्टी, भारतीय हिन्दू सेना रिस्टोर्ड,भारतीय युवा शक्ति, भारतीय जनतांत्रिक पार्टी, भारतीय प्रजाजन पार्टी, ग्रीन पार्टी ऑफ इंडिया, नेशनल बैकवर्ड(मूल) दलित माइनॉरिटीज क्रांति दल, नेशनल यूनियनिस्ट जमींदारा पार्टी, नया भारत पार्टी, पंच पार्टी, राजस्थान जन सत्ता, राष्ट्रीय अतुल्य युवा पार्टी, राष्ट्रीय मार्क्सवादी दलित लहर पार्टी, राष्ट्रीय साफ नीति पार्टी, सर्वशक्ति दल और शाइनिंग इंडिया पार्टी।

Comment List