9 साल बाद रोडवेज बस किराए में महज 10 प्रतिशत बढ़ोतरी, फिर भी डीजल खर्च के मुकाबले कम
राजस्थान में किराया दरें अब भी उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे पड़ोसी राज्यों से कम
राजस्थान रोडवेज ने करीब 9 साल बाद बस किराए में सिर्फ 10 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी की है, जबकि इस दौरान डीजल की दरें लगभग दोगुनी हो चुकी हैं
जयपुर। राजस्थान रोडवेज ने करीब 9 साल बाद बस किराए में सिर्फ 10 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी की है, जबकि इस दौरान डीजल की दरें लगभग दोगुनी हो चुकी हैं। 5 अप्रैल 2016 को डीजल की कीमत 45.71 रुपए प्रति लीटर थी, जो 5 अगस्त 2025 को बढ़कर 86.65 रुपए प्रति लीटर हो गई। ऐसे में रोडवेज का संचालन खर्च भी दोगुना हो गया, लेकिन किराया वृद्धि सीमित रही।
एक्सप्रेस बसों का किराया 90 पैसे से बढ़ाकर 1 रुपए प्रति किमी किया गया है। इसके बावजूद राजस्थान में किराया दरें अब भी उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे पड़ोसी राज्यों से कम हैं। परिवहन विभाग के अनुसार, यह वृद्धि तर्कसंगत है और यात्रियों पर अत्यधिक भार डाले बिना संचालन को संतुलित करने की कोशिश है।

Comment List