ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूलों में फिर लौटी रौनक, नए सत्र की शुरुआत

शैक्षणिक सत्र 2025-26 की विधिवत शुरुआत हो गई 

ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूलों में फिर लौटी रौनक, नए सत्र की शुरुआत

लगभग 45 दिन के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 1 जुलाई से प्रदेश भर के विद्यालयों में एक बार फिर रौनक लौट आई।

जयपुर। लगभग 45 दिन के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 1 जुलाई से प्रदेश भर के विद्यालयों में एक बार फिर रौनक लौट आई। विद्यार्थियों के स्वागत के साथ ही शैक्षणिक सत्र 2025-26 की विधिवत शुरुआत हो गई है। शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने इस संबंध में आदेश जारी कर विद्यालयों को समयबद्ध संचालन और शिक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए।

जाट ने स्पष्ट किया है कि 1 जुलाई से शिक्षण कार्य और विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। इसके साथ ही सभी शिक्षकों को विद्यालय समय पर पहुंचने, परिसर की सफाई सुनिश्चित करने और विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण देने के निर्देश दिए गए थे। विद्यालयों के स्टाफ ने भी विद्यालय की साफ-सफाई, कक्षाओं की सजावट और पाठ्यक्रम की तैयारी पहले ही कर ली थी।

स्कूल वाहन और समय सारिणी का भी विशेष ध्यान :

शिक्षकों द्वारा विद्यालय परिवहन व्यवस्था को लेकर भी सक्रियता दिखाई गई। स्कूल वाहनों के चालकों को समय पर निर्धारित स्टैंड पर पहुंचने के निर्देश दिए गए, ताकि विद्यार्थियों के आवागमन में कोई परेशानी न हो। इसके अलावा स्कूलों की समय सारिणी भी तय कर दी गई है।

Read More बागड़े ने राष्ट्रीय संगोष्ठी का किया उद्घाटन : कई भाषाओं, संस्कृति और परंपराओं से मिलकर बनता है राष्ट्र, कहा- कर्मों में होनी चाहिए एकता की भावना 

ग्रीष्मकालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए स्कूलों का समय निर्धारित किया गया है। एक पारी वाले स्कूल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक संचालित होंगे, जबकि दो पारी वाले विद्यालय सुबह 7:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुलेंगे। यह समय शीतकालीन सत्र शुरू होने तक यानी 1 अक्टूबर तक लागू रहेगा।

Read More संत प्रेमानंद महाराज और अलबेली माधुरी शरण महाराज के संवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, संतों का स्नेह पूर्ण मिलन देख भाव-विभोर हुए लोग

विद्यालयों में बच्चों की चहलकदमी और शिक्षकों की सक्रियता ने स्कूल परिसर को पुनः जीवंत कर दिया है। बच्चों में भी नए सत्र को लेकर उत्साह और उमंग देखने को मिली।

Read More नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क : सर्दी को देखते हुए वन्यजीवों के लिए बनाया गया नया डाइट चार्ट, हीटर की भी व्यवस्था 

Post Comment

Comment List

Latest News

स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन रक्षा उपक्रमों की विश्वसनीयता का प्रमाण, राजनाथ सिंह ने कहा- हमारे सभी उपक्रम आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ के रूप में कर रहे काम  स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन रक्षा उपक्रमों की विश्वसनीयता का प्रमाण, राजनाथ सिंह ने कहा- हमारे सभी उपक्रम आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ के रूप में कर रहे काम 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के विजन में रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों की भूमिका अहम है। उन्होंने...
जिला कलेक्टरों को भी मिलेगा रोड सेफ्टी फंड : परिवहन विभाग ने जारी की राशि, विभाग का उद्देश्य राज्यभर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण : वंदे मातरम गीत एवं स्वदेशी संकल्प से गूंजा शासन सचिवालय परिसर, कार्यक्रम में सुधांश पंत रहे मुख्य अतिथि
राज्य सरकार जीवन के हर पड़ाव पर श्रमिकों के साथ : श्रमिकों की गरिमा, सुरक्षा और समावेशी विकास हो सुनिश्चित
मल्लिकार्जुन खड़गे की मतदाताओं से अपील : बिहार में अन्याय के अंत के लिए बनाएं महागठबंधन सरकार, खड़गे ने कहा- महागठबंधन सरकार लाचार और भ्रष्ट व्यवस्था से दिलाएगी मुक्ति
निर्माण कार्यों में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति को लेकर वित्त विभाग ने जारी की स्पष्टता, सभी निर्धारित नियमों का पालन अनिवार्य 
कापरेन में बदलेगा ड्रेन का स्वरूप, 19 करोड़ की लागत से होगा पक्का निर्माण, मिलेगी जलभराव से राहत