वायरल लेटर के बाद विधायक डांगा की राम-राम सा बनी चर्चा का विषय : विधानसभा में उखड़े स्पीकर, कहा- आप सीधा प्रश्न पूछिए
गत दिनों भाजपा विधायक रेवतराम का लेटर वायरल हुआ था
लेटर वायरल के बाद भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा की सदन में राम राम सा चर्चित रही।
जयपुर। लेटर वायरल के बाद भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा की सदन में राम राम सा चर्चित रही। प्रश्नकाल के दौरान रेवंतराम डांगा की तरफ से बार-बार राम-राम सा करने पर स्पीकर उखड़े पड़े। स्पीकर ने कहा कि आप सीधा प्रश्न पूछिए, राम-राम सा हो गई। इसके बाद डांगा ने फिर कहा कि होली की राम-राम सा। स्पीकर ने फिर कहा कि आप सीधे प्रश्न पूछे। गौरतलब है कि गत दिनों भाजपा विधायक रेवतराम का लेटर वायरल हुआ था।
लेटर में डांगा ने खींवसर विधानसभा क्षेत्र में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों की पोस्टिंग नहीं होने पर सवाल उठाए थे। यह लेटर सीएम को लिखा गया था। हालांकि, एक दिन पहले बयान जारी कर डांगा ने कहा कि यह लेटर जनवरी माह का है। पहले चुनाव के चलते वहां ट्रांसफर नहीं हो रहे थे। अब जो हमने कहा वही कार्मिक वहां लगे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अच्छा काम कर रहे हैं और अच्छे विकास के काम भी खींवसर में हो रहे हैं। इससे पहले डांगा ने सांसद हनुमान बेनीवाल को लेकर कहा था कि हनुमान बेनीवाल की कांग्रेस और बीजेपी में साठगांठ है। वह जो चाहते हैं वही खींवसर में हो रहा है।
Comment List