एजीटीएफ की कार्रवाई : 25 हजार का इनामी तस्कर गिरफ्तार, नहीं रखता था मोबाइल
धाकड़ की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई
सागर धाकड़ बेहद शातिर अपराधी था। वह अपने पास कोई मोबाइल नहीं रखता था और घर के बजाय अधिकतर दूर खेतों में ही सोता था, ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सके।
जयपुर। एजीटीएफ ने शनिवार को भीलवाड़ा पुलिस के साथ मिलकर मांडल में भारी मात्रा में जब्त डोडा चूरा के मामले से जुड़े 25 हजार रुपए के इनामी तस्कर सागर धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया। सागर करीब एक साल से फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था।
एजीटीएफ एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि आठ अगस्त 24 को मांडल पुलिस ने एक क्रेटा कार से 81.400 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा जब्त किया था। इस कार्रवाई में मौके से गंगानगर निवासी सुखभाल सिंह और प्रकट सिंह नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें सागर धाकड़ की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई। धाकड़ पर आरोप था कि वह नागौर जिले में कई स्थानीय तस्करों को बेंगू थाना क्षेत्र से डोडा चूरा की सप्लाई करता था।
सागर धाकड़ बेहद शातिर अपराधी था। वह अपने पास कोई मोबाइल नहीं रखता था और घर के बजाय अधिकतर दूर खेतों में ही सोता था, ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सके। एजीटीएफ की टीम एएसपी सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में पिछले करीब दो महीने से सागर की तलाश में जुटी थी। टीम को सूचना मिली कि सागर भीलवाड़ा के मांडलगढ़ इलाके में लाडपुरा चौराहे के पास अपने किसी साथी का इंतजार कर रहा है। इस पर टीम ने दबिश देकर धाकड़ को पकड़ लिया। आरोपी की गिरफ्तारी पर 25000 का इनाम घोषित है।

Comment List