एजीटीएफ और हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर पुलिस कार्रवाई : हथियार तस्करी का रैकेट उजागर, 2 तस्कर 3 पिस्टल के साथ गिरफ्तार
दो अलग-अलग जगहों पर हुई कार्रवाई
एजीटीएफ ने हाल ही में गैंगस्टर और हथियार तस्कर सोनू भांभू को उत्तराखंड से डिटेन कर जयपुर में पूछताछ की थी।
जयपुर। एजीटीएफ ने हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर पुलिस के साथ मिलकर दो शातिर हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से तीन अवैध देशी पिस्टल और पांच मैगजीन बरामद की हैं।
दो अलग-अलग जगहों पर हुई कार्रवाई
एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि इस ऑपरेशन को दो अलग-अलग जिलों में अंजाम दिया गया। पहली गिरफ्तारी श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर में हुई। खेरूवाला रोड पर जेबीटी कॉलेज के सामने से पुलिस ने 40 वर्षीय गुरमीत सिंह खेरूवाला को एक अवैध पिस्टल मय मैगजीन के साथ दबोचा। गुरमीत सिंह ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने यह हथियार हथियार तस्कर जगतार सिंह उर्फ काला से लिया था।
दूसरी कार्रवाई हनुमानगढ़ जिले के रावतसर में की गई। यहां पुलिस ने 21 वर्षीय अभिषेक जाट निवासी चाइया रावतसर को दो अवैध पिस्टल और चार मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया। अभिषेक ने बताया कि उसने ये हथियार सोनू भांभू से खरीदे थे।
मास्टरमाइंड सोनू भांभू और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध
एजीटीएफ ने हाल ही में गैंगस्टर और हथियार तस्कर सोनू भांभू को उत्तराखंड से डिटेन कर जयपुर में पूछताछ की थी। सोनू भांभू का संबंध कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है। उसने अब तक राजस्थान के विभिन्न जिलों में 131 से अधिक अवैध हथियार सप्लाई किए हैं।

Comment List