हवाई यात्रियों की जेब होगी ढीली : दिवाली पर हवाई किराया 5 गुणा बढ़ा, मुम्बई से जयपुर आगमन का किराया बढ़कर 27 हजार रुपए से भी अधिक
जयपुर से विभिन्न शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी काफी बेहतर
सामन्यत: मुम्बई से जयपुर के लिए किराया 5 हजार से लेकर 6500 रुपए के बीच रहता है, लेकिन 17 अक्टूबर को यानि धनतेरस पर जयपुर आने के लिए कम से कम 16,500 रुपए लग रहा है।
जयपुर। दिवाली पर जयपुर शहर आने वाले हवाई यात्रियों की जेब ढीली होगी। दिवाली पर एयरलाइंस ने हवाई किराए की दरों में बढ़ोतरी की हैं। एयरलाइंस ने आम दिनों की तुलना में किराये की दरें 5 गुना तक बढ़ा दी हैं। पूर्व के वर्षों में मुम्बई से जयपुर आगमन का अधिकतम किराया 20 हजार रुपए तक रहता था। इस बार यह किराया बढ़कर 27 हजार रुपए से भी अधिक हो गया है। जयपुर आगमन का किराया ही बढ़ा है, जयपुर से इन शहरों के लिए जाने वाली फ्लाइट्स में किराए की दरों में खास वृद्धि नहीं हुई है।
आपको बता दें कि वर्तमान में जयपुर से विभिन्न शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी काफी बेहतर है। मुम्बई से जयपुर आवागमन के लिए रोजाना 9 फ्लाइट उपलब्ध हैं। सामन्यत: मुम्बई से जयपुर के लिए किराया 5 हजार से लेकर 6500 रुपए के बीच रहता है, लेकिन 17 अक्टूबर को यानि धनतेरस पर जयपुर आने के लिए कम से कम 16,500 रुपए लग रहा है। अधिकतम किराया 27 हजार रुपए से भी अधिक हो गया है।

Comment List