आकाश से झर-झर गिरे अंगार : भट्टी सा तपा प्रदेश, श्रीगंगानगर में पारा फिर 47 डिग्री पार, जयपुर 44.2 डिग्री
राजधानी जयपुर सहित ज्यादातर जिलों में तापमान 44 डिग्री के पार हुआ दर्ज
15 जून से कोटा-भरतपुर सहित कई जिलों में फिर बारिश के आसार
जयपुर। पूरा प्रदेश इन दिनों आसमानी आग की गर्मी में भट्टी सा तप रहा है। लू के रूप में आसमान से आग बरस रही है और गर्मी अपना कहर बरपा रही है। अधिकांश जिलों में तापमान 44 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है। मंगलवार को भी राजधानी जयपुर सहित अधिकांश जिलों में दिन का तापमान 44 डिग्री के पार दर्ज किया गया। ऐसे में पूरे प्रदेश में ही गर्मी का जबरदस्त जोर है। श्रीगंगानगर में मंगलवार को भी सबसे ज्यादा 47.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। कोटा प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म जिला रहा। यहां अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजधानी जयपुर में भी गर्मी अपने पूरे शबाब पर है और यहां फिर से तापमान में बढ़ोतरी हुई तथा दिन का पारा 44.2 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 31.8 डिग्री दर्ज किया गया। ऐसे में यहां मंगलवार को दोपहर के समय गर्मी के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात देखे गए। सरहदी इलाकों में गर्मी का असर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।
फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं
मौसम विभाग केन्द्र जयपुर के अनुसार फिलहाल अगले तीन चार दिन तेज गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने व दिन और रात दोनों समय लू का दौर जारी रहेगा। गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में आगामी दो-तीन दिन अधिकतम तापमान 48 डिग्री तक पहुंच सकता है। कोटा, भरतपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश 15-16 जून से शुरू होने की संभावना है।
Comment List