एनिमल एक्सचेंज कार्यक्रम : भेड़िए का जोड़ा आज लेकर जयपुर पहुंचेगी वन विभाग की टीम, भेड़ियों के जीनपूल में किया जाएगा बदलाव
भेड़िए का जोड़ा चामरेंद्र जूलोजिकल पार्क को दिया
केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) से अनुमति मिलने के बाद जयपुर स्थित नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क और मैसूर के चामरेंद्र जूलोजिकल पार्क के बीच एनिमल एक्सचेंज कार्यक्रम पूरा हुआ है।
जयपुर। नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क से कर्नाटक के मैसूर स्थित चामरेंद्र जूलोजिकल पार्क गई वन विभाग की टीम आज रात करीब 8 बजे तक जयपुर पहुंच जाएगी। टीम अपने साथ मैसूर से भेड़िए का एक जोड़ा साथ ला रही है, ताकि यहां भेड़ियों के जीनपूल में बदलाव किया जा सकें। वहीं नाहरगढ बायोलॉजिकल उद्यान से भी एक भेड़िए का जोड़ा चामरेंद्र जूलोजिकल पार्क को दिया गया है। ऐसा होने से दोनों जगहों पर इस प्रजाति के जीनपूल में परिवर्तन देखने को मिलेगा।
गौरतलब है कि केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) से अनुमति मिलने के बाद जयपुर स्थित नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क और मैसूर के चामरेंद्र जूलोजिकल पार्क के बीच एनिमल एक्सचेंज कार्यक्रम पूरा हुआ है।
Comment List