सगाई टूटने से नाराज आरएसी कांस्टेबल ने अंधाधुंध फायरिंग कर लेबर इंस्पेक्टर की हत्या कर दी
दिल्ली से ड्यूटी पूरी कर एसएलआर और 50 कारतूस लेकर पहुंचा कांस्टेबल
अजय ने खुलासा किया कि उसने सोमवार को अपनी मंगेतर को कहा कि वह शंकरलाल की हत्या कर देगा। उसने बैग में राइफल और 50 कारतूस रख लिए हैं और शंकर को मारने आ रहा है।
जयपुर/बगरू/फुलेरा। बगरू थाना इलाका स्थित वाटिका इन्फोटेक सिटी में मंगलवार सुबह करीब छह बजे लेबर इंस्पेक्टर शंकर लाल बलाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी अजय कटारिया (32) राजस्थान आर्म्ड बटालियन (आरएसी) में कांस्टेबल है। वह वर्तमान में दिल्ली में 12वीं बटालियन में तैनात है। अजय को मृतक शंकर लाल बलाई के ऊपर शक था कि उसने ही उसकी सगाई तुड़वाई है। इसीलिए दिल्ली से एसएलआर लाकर बगरू पहुंचा और एक दर्जन गोलियां चलाकर शंकर लाल को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने घटनास्थल से 10 खाली कारतूस के खोल बरामद किए हैं। परिजनों ने देर शाम को धरना दिया और समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। डीसीपी पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे सूचना मिली कि लेबर इंस्पेक्टर शंकर लाल बलाई को अजय ने गोलियां चला कर मार डाला है।
फायरिंग के बाद हड़कंप
सुबह सवेरे फायरिंग की आवाज सुनकर कॉलोनी में दहशत फैल गई। कुछ देर बाद लोगों ने खून से लथपथ शंकर लाल का शव सड़क पर पड़ा देखा। शंकर लाल की पत्नी भी घटनास्थल पर पहुंचीं और उन्हें बेसुध हालत में घर ले जाया गया।
आरोपी का सरेंडर
वारदात के बाद आरोपी अजय टैक्सी कार लेकर फुलेरा थाने पहुंचा और वहां आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसकी राइफल जब्त कर ली। अजय ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या की साजिश पहले ही बना ली थी और दिल्ली से रात में बस से जयपुर आया था। वह सुबह सिंधीकैम्प बस स्टैंड से टैक्सी लेकर बगरू पहुंचा।
मंगेतर को दी जानकारी
अजय ने खुलासा किया कि उसने सोमवार को अपनी मंगेतर को कहा कि वह शंकरलाल की हत्या कर देगा। उसने बैग में राइफल और 50 कारतूस रख लिए हैं और शंकर को मारने आ रहा है। युवती ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया और किसी को सूचना नहीं दी।
सगाई टूट गई थी
डीसीपी ने बताया कि मार्च 2024 में अजय की सगाई जयपुर पुलिस में तैनात एक महिला कांस्टेबल से हुई थी। यह रिश्ता शंकर लाल के ससुर ने करवाया था। कुछ समय बाद अजय की सगाई शक के चलते टूट गई।
शव उठाने से किया इनकार, परिजनों ने धरना दिया
शव को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, लेकिन मृतक के परिजन अजय कटारिया, उसके भाई विजय कटारिया निवासी फुलेरा और शिवनारायण व पूरण दास की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। परिजनों ने कहा कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, वे शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। इसके चलते मोर्चरी के बाहर परिजन व ग्रामीण धरने पर बैठ गए। शाम करीब 6 बजे विधायक कैलाश वर्मा मौके पर पहुंचे और समझाइश के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए सहमत हुए।

Comment List