अंता में चला प्रमोद भाया का जादू : कांग्रेस की भारी मतों से जीत, 15 हजार वोटों से मारेपाल सुमन और नरेश मीणा को चटाई धूल

अंता उपचुनाव में कांग्रेस की जीत

अंता में चला प्रमोद भाया का जादू : कांग्रेस की भारी मतों से जीत, 15 हजार वोटों से मारेपाल सुमन और नरेश मीणा को चटाई धूल

अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी मोरपाल सुमन को हराया। भाया को 69 हजार 571 मत मिले, जबकि सुमन ने 53 हजार 959 मत हासिल किये।

बारां। अंता का अगला विधायक कौन होगा और किसके सिर पर सजेगा ताज, इस बात का फैसला हो चुका है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की आंधी में भाजपा के मोरपाल सुमन और नरेद्र मीणा कहां रह गए, इसका कुछ पता ही नहीं चला और प्रमोद जैन ने करीब 15 वोटों से ये चुनाव जीत लिया है। राजस्थान के बारां जिले में अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया ने 15 हजार 612 मतों से जीत लिया। निर्वाचन विभाग द्वारा भाया को विजयी घोषित किया गया और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी मोरपाल सुमन को हराया। भाया को 69 हजार 571 मत मिले, जबकि सुमन ने 53 हजार 959 मत हासिल किये। उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 53 हजार 800 मत मिले। उपचुनाव में इन उम्मीदवारों सहित कुल 15 प्रत्याशियों ने अपना चुनावी भाग्य आजमाया, जिनमें इन तीन के अलावा शेष कोई भी प्रत्याशी हजार का आंकड़ा नहीं छू पाये, जबकि 925 मत नोटा में भी पड़े।

राजस्थान में अंता विधानसभा उपचुनाव की मतगणना सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी। निर्वाचन विभाग के अनुसार मतगणना 14 टेबलों पर 20 राउंड में की जायेगी। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती की जा रही है और इसके बाद इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से मतों की गिनती की जाएगी। चुनाव में 271 ईवीएम मशीनों को उपयोग में लिया गया। मतगणना में रुझान मिलने शुरु हो गए है। अब तक क रूझानों में कांग्रेस के प्रमोदी जैन भाया बढ़त बनाए हुए है। मतगणना के दौरान त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उपुचनाव के लिए गत 11 नवंबर को मतदान हुआ, जिसमें दो लाख 28 हजार 264 मतदाताओं में 80.21 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। उपचुनाव में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार मोरपाल सुमन एवं मुख्य विपक्ष कांग्रेस के प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया सहित 15 उम्मीदवारों ने चुनावी भाग्य आजमाया।

15वें दौर में भाया लगभग साढ़े 13 हजार मतों से आगे
मतगणना में कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया अपनी बढ़त बनाये हुए हैं और वह मतगणना के 15वें दौर में करीब साढ़े तेरह हजार मतों से आगे चल रहे हैं। इससे पहले मतगणना में तीसरे स्थान पर चल रहे सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मोरपाल सुमन इस दौर तक 42 हजार 235 मतों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं, जबकि पहले स्थान पर चल रहे श्री भाया को अब तक 55 हजार 689 मत मिले हैं और श्री सुमन से 13 हजार 454 मतों से आगे हैं। पिछले कई दौर में दूसरे स्थान पर चले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने अब तक की मतगणना में 41 हजार 396 मत लेकर तीसरे स्थान पर आ गये हैं। मतगणना के 15वें दौर तक एक लाख 43 हजार 959 मतों की गिनती हुई। इनमें इन उम्मीदवारों के अलावा अन्य प्रत्याशियों एवं नोटा में भी मत पड़े हैं। 

मतगणना के 8वें दौर में भी भाया आगे
उपचुनाव की मतगणना के आठवें दौर में भी कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया साढ़े पांच हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं। भाया अपने निकटतम् प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा से 5655 मतों से आगे चल रहे हैं। भाया को अब तक 29 हजार 730 मत मिले है तथा मीणा ने 24 हजार 75 मत हासिल किये जबकि सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मोरपाल सुमन तीसरे स्थान पर चल रहे है।

Read More ''मन की बात'' पीएम मोदी ने कहा, खेलों के लिहाज से सुपरहिट रहा यह महीना

मतगणना के छठे दौर में भाया फिर आगे
उपचुनाव की मतगणना के छठे दौर के बाद कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया फिर आगे हो गये हैं। भाया को मतगणना के छठे दौर में अपने निकटतम् प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा से करीब पांच हजार मतों से आगे चल रहे हैं। श्री भाया को छठे दौर तक 23 हजार 693 मत मिले है तथा श्री मीणा ने 18 हजार 644 मत हासिल किए, जबकि सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मोरपाल सुमन 15 हजार 988 मतों के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे है।

Read More रात में खेत में थे युवक-युवती : घेरकर पेट्रोल डाल जलाने का प्रयास, दोनों की हालत गंभीर

Tags: election

Post Comment

Comment List

Latest News

शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग
शासन और सार्वजनिक सेवा को सीधे समझ सकें, और यह भी कि वे एक दिन इसे और भी बेहतर कैसे...
नागरिक-पुलिस सहयोग : निजी हाई स्कूल में 'सेल्फ-डिफेंस और कम्युनिटी पुलिसिंग' पर हुआ प्रभावशाली सत्र; विद्यार्थियों ने भूमिका अभिनय से दिया जन सहभागिता का संदेश
देश सेवा को समर्पित : राजस्थान गृह रक्षा का 63वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न,जयपुर में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम
कांग्रेस की दिल्ली में महारैली की तैयारियों को लेकर बैठक : डोटासरा ने दिए नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश, राजस्थान से 50 हजार लोग होंगे शामिल
हवाई यात्रा के अभूतपूर्व संकट की जिम्मेदारी ले सरकार : यह संकट सरकार के एकाधिकार की नीति का पहला नमूना, शशिकांत सेंथिल ने कहा- सरकार जारी करे श्वेत-पत्र 
राजस्थान को देश का माइनिंग हब बनाने में प्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख भूमिका, निवेश और सहभागिता में सक्रिय भागीदारी
जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल के दूसरे संस्करण का आगाज : पद्मनाभ सिंह के सहयोग से तैयार किया गया फेस्टिवल, कला, हस्तशिल्प, खानपान और संवाद की अनूठी श्रृंखला प्रस्तुत