एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को मिली एक और बड़ी सफलता, चुरू में AK-47 बरामद
एक माह में तीन खतरनाक हथियार बरामद
राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (A.G.T.F.) ने एक बार फिर अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए चुरू जिले में एक AK-47 रायफल व दो मैगजीन बरामद की हैं
जयपुर। राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (A.G.T.F.) ने एक बार फिर अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए चुरू जिले में एक AK-47 रायफल व दो मैगजीन बरामद की हैं। यह कार्रवाई A.G.T.F. द्वारा चलाए जा रहे "ऑपरेशन क्वीन" का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत अत्याधुनिक व हाई सेंसिटिव हथियारों की बरामदगी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
"ऑपरेशन क्वीन" की बड़ी कामयाबी
A.G.T.F. की टीम ने आरोपी जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू जोड़ी पुत्र खीर सिंह, निवासी गांव जोड़ी, थाना भालेरी, जिला चुरू की निशानदेही पर यह हथियार बरामद किया। इससे पहले जीतू जोड़ी को गिरफ्तार किया जा चुका था। उसकी निशानदेही पर दिनांक 10.06.2025 को टीम द्वारा एक AK-47 रायफल और दो मैगजीन जब्त की गई।
एक माह में तीन खतरनाक हथियार बरामद
महज एक महीने में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने 3 बड़े हथियारों की बरामदगी की है- 2 AK-47 रायफलें और 1 AK-56 रायफल। इससे पहले 21 मई 2025 को बहरोड़ थाना क्षेत्र में 6 साल से फरार एक लाख के इनामी अपराधी राजवीर उर्फ लारा से AK-56 और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। वहीं, 4 जून 2025 को धौलपुर में जीतू चम्बल से AK-47 रायफल, मैगजीन और 34 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे।
Comment List