कोटपूतली-बहरोड़ में होंगे 7 उपखंड, 4 विधानसभा क्षेत्र और 8 तहसील

जयपुर से अलग हुआ कोटपूतली, अधिसूचना को मंजूरी

कोटपूतली-बहरोड़ में होंगे 7 उपखंड, 4 विधानसभा क्षेत्र और 8 तहसील

कोटपूतली जयपुर जिले की सबसे बड़ी तहसील है। जिला मुख्यालय से काफी दूर होने के कारण कोटपूतली विकास कार्यों की नियमित मोनेटरिंग नहीं हो पाती थी।

न्यूज सर्विस/नवज्योति, कोटपूतली। राज्य सरकार ने कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नोटिफिकेशन को मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को कैबिनेट की मीटिंग में हुए इस एतिहासिक फैंसले के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। सरकार यहां आईएएस और आईपीएस अफसरों को ओएसडी लगा चुकी है। अब नए जिले की अधिसूचना जारी करते ही उनका पद कलेक्टर और एसपी हो जाएगा। नवसृजित कोटपूतली-बहरोड़ जिले में कोटपूतली व बहरोड़ सहित बानसूर, विराटनगर, नीमराना, नारायणपुर, पावटा उपखंड व तहसील के अलावा मांढ़ण तहसील को भी शामिल किया गया है। कोटपूतली, बहरोड़, बानसूर व विराटनगर विधानसभा क्षेत्र भी हैं। नए जिले में अब कलेक्टर व एसपी सहित प्रथम चरण में आवश्यक सेवा वाले जिला स्तर के कार्यालय खुलने शुरु हो जायेंगे। फिलहाल ओएसडी (प्रशासन) का कार्यालय नगर परिषद कार्यालय व ओएसडी (पुलिस) का कार्यालय एएसपी कार्यालय में संचालित है। अब जिला स्तरीय अस्थाई कार्यालय शहर के विभिन्न सरकारी भवनों में संचालित होंगे। इसके लिए भवनों को चिन्हित कर लिया गया है। इसके बाद पनियाला में आवंटित भूमि पर मिनी सचिवालय व पुलिस लाइन का भवन बनने के बाद जिला कार्यालयों को मिनी सचिवालय में स्थानांतरित किया जाएगा और सभी कार्यालय एक ही छत के नीचे हो सकेंगे। डीटीओ कार्यालय व विभिन्न न्यायालयों के भवनों का निर्माण भी आवंटित भूमि पर ही होगा। पनियाला में कार्यालय शुरू होने पर लोगों को अपने कामकाज के लिए कोटपूतली से पनियाला और उधर बहरोड़ के लोगों को भी पनियाला तक आवाजाही करनी होगी। इसके लिए इस मार्ग पर यातायात के नए संसाधन विकसित होंगे और नए जिले का सबसे महत्वपूर्ण स्थान बनने के कारण यहां आवासीय, व्यावसायिक एवं प्रशासनिक गतिविधियां बढ़ना तय है। इसके कारण कोटपूतली से पनियाला तक 10 किलोमीटर क्षेत्र का तेजी से विकास होगा।
जिले बनाने के लिए दशकों से संघर्ष: कोटपूतली जिला बनाने के लिए करीब 7 दशक से मांग उठाई जा रही थी। इसके लिए कई बार बड़े आंदोलन हुए। जिले के लिए वैद्य स्व.ताराचंद मुद्गल, वैद्य स्व.बाला बक्श शास्त्री सहित कई लोगों ने लंबे समय तक संघर्ष किया। इसके बाद शिक्षाविद् हीरालाल भूषण भी कई सालों से संघर्ष करते हुए जिला बनाने की मांग करते आ रहे थे। इससे पहले प्रथम विधायक पं.हजारी लाल जोशी के अलावा विकास पुरूष स्व.मुक्तिलाल मोदी, स्व.रामकरण सिंह गुर्जर, स्व.सुरेश शर्मा, रामचन्द्र रावत, डा.आरएस गौड़, सुभाषचंद शर्मा व गहलोत सरकार में संसदीय सचिव रहे रामस्वरूप कसाना ने भी अपने-अपने कार्यकाल में जिले के लिए प्रयास किया था। भाजपा नेता मुकेश गोयल ने भी जिले के लिए लंबे वक्त तक पोस्टकार्ड अभियान चलाया था। बजट से कुछ माह पहले ही क्षेत्रीय विधायक व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने सख्त तेवर अपना लिया था और सरकार को खुलेआम चेतावनी दे दी थी कि यदि कोटपूतली जिला घोषित नहीं हुआ तो वे विधायक और मंत्री पद सहित कांग्रेस पद से भी इस्तीफा दे देंगे। 

इसलिए बना कोटपूतली जिला
जयपुर जिले का क्षेत्रफल बहुत बड़ा था। कोटपूतली जयपुर जिले की सबसे बड़ी तहसील है। जिला मुख्यालय से काफी दूर होने के कारण कोटपूतली विकास कार्यों की नियमित मोनेटरिंग नहीं हो पाती थी। जिला सीमा के अंतिम गांवों से जयपुर की दूरी करीब 140 किमी. है। कोटपूतली से जयपुर आने-जाने में ही छह से सात घंटे लगते हैं। इससे लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता था। कोटपूतली जयपुर जिले का दूसरा बड़ा शहर है। बड़ा क्षेत्रफल व अधिक आबादी पर कोटपूतली जिला बनने की पूरी पात्रता रखता था। यहां भविष्य में औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने के साथ-साथ रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। कोटपूतली के जिला बनने से समूचे क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। यहां एडीएम, एएसपी, जिला परिवहन कार्यालय, रोड़वेज आगार, सरकारी जिला अस्पताल, जिला पुस्तकालय आदि जिला स्तर के विभाग पहले से ही चल रहे हैं। विधायक यादव के प्रयासों से सरकार ने कोटपूतली को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल, कृषि महाविद्यालय, वैटनेरी कॉलेज, सीवर लाइन, नगर परिषद् आदि देकर जिले की दिशा में पहले ही पहल कर चुकी थी। अन्य सरकारी विभागों के लिए 300 बीघा जमीन आवंटित की जा चुकी है। वहीं, 20 बीघा भूमि पर परिवहन कार्यालय के भवन निर्माण के लिए 3 करोड 75 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हो गई है।  

विधायक की दूरदर्शी सोच से राहत
क्षेत्रीय विधायक व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के प्रयासों से कोटपूतली-बहरोड़ जिले के लिए कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न विभागों के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर लिए जाने से साधन-संसाधन के लिहाज से ‘कोटपूतली बहरोड़’ जिले को अधिक मशक्कत नहीं करनी होगी। अफसरों को अब आधारभूत संरचना ही करनी होगी। वहीं, कुछ विभागों के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव सरकार स्तर पर लंबित है, जिन्हें जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने विधान सभा में बजट घोषणाओं का जवाब देते समय 17 मार्च को कोटपूतली सहित प्रदेश में 19 नए जिलों के गठन की घोषणा की थी। लंबे समय से जिला बनने की आस लगाए और मांग कर रहे शहरवासियों के लिए यह घोषणा किसी बड़े तोहफे से कम नहीं थी। अब नोटिफिकेशन को मंजूरी मिलते ही लोग खुशी से झूम उठे। 
इनका कहना है

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हमारी सबसे बड़ी मांग को पूरा करते हुए जिले की घोषणा करके लाखों लोगों को राहत दी है। इससे प्रशासनिक पकड़ मजबूत होगी। जनता के सारे का काम आसानी से हो सकेंगे। कोटपूतली अब जल्द ही विकास की दृष्टि से प्रदेश भर में अग्रणी क्षेत्र बन सकेगा।  
- राजेन्द्र सिंह यादव, गृह राज्यमंत्री। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प